राशिद खान के आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद अफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने कही ये दिल छु जाने वाली बात 1

आइपीएल 2018 के फाइनल में जगह बनाने के लिए दूसरे क्वालिफायर मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के बीच कल यानी 27 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन में मुकाबला हुआ. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 174 रन बनाए.

कोलकाता को जीत के लिए 175 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन ये टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 160 रन ही बना पाई. कोलकाता को 14 रन से हराकर हैदराबाद ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है जहां उसका मुकाबला चेन्नई के साथ होगा.

Advertisment
Advertisment

राशिद पर है हमें गर्व 

राशिद खान के आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद अफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने कही ये दिल छु जाने वाली बात 2

इसी के साथ हैदराबाद की ओर से खेल रहे अफगानिस्तानी स्पिनर राशिद खान का जलवा देखने को मिला. उन्होंने जिस अंदाज में कोलकाता के खिलाफ बैटिंग, बोलिंग और फील्डिंग की, उसे देखकर सचिन तेंदुलकर ही नहीं अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी भी उनकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक सके.

उन्होंने अपने ट्वीट में पीएम नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए कहा कि,

Advertisment
Advertisment

“अफगानिस्तान को अपने हीरो राशिद खान पर गर्व है. मैं भारतीय दोस्तों का अफगानी खिलाड़ियों को अपने खेल का जौहर दिखाने के लिए इतना बड़ा प्लेटफॉर्म देने पर तहेदिल से आभारी हूं. राशिद ने साबित किया कि अफगानिस्तान के पास क्या बेस्ट है. वह क्रिकेट वर्ल्ड के लिए एक संपत्ति बने हुए हैं. हम राशिद खान को जाने नहीं देंगे.”

 राशिद बने मैन ऑफ़ द मैच 

राशिद खान के आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद अफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने कही ये दिल छु जाने वाली बात 3

राशिद खान ने 10 गेंद में नाबाद 34 रन बनकर साथ ही 3 विकेट और 1 रन आउट कर के अपने बेहतरीन हरफनमौला खेल की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद को फाइनल में पहुंचा दिया. राशिद की आतिशी पारी तब आई थी जब हैदराबाद का 150 के पार जाना भी मुश्किल लग रहा था. उन्होंने अपनी पारी में 4 छक्के और 2 चौके मारे.

वहीं गेंदबाजी में अपने कोटे के चार ओवरों में राशिद ने महज 19 रन देकर 3 विकेट झटका कोलकाता की कमर तोड़ दी. इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत रशीद को ‘मैन ऑफ़ द मैच’ के अवार्ड से सम्मानित किया गया.