Rahul Tripathi: कल एक फरवरी को भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम मे खेला गया। जिसको भारत ने 168 रनों से जीत लिया। वहीं ये मैच काफी रोमांच भरा रहा जहां पहली पारी मे काफी रनों की बरसात हुए। जहां टीम इंडिया ने रनों के पहाड़ बना दिए वहीं टीम इंडिया के सामने कीवी टीम पूरी तरह से बेदम नजर आई। इसी बैच पहली पारी मे विस्फोटक बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी के एक शॉट पर जय शाह की बेटी के रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा हैं।
Rahul Tripathi के शॉट पर जय शाह की बेटी का रिएक्शन का वीडियो हुआ वायरल
हार्दिक के कप्तानी मे टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने आई टीम इंडिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 234 रन का पहाड़ खड़ा कर दिया। टॉप ऑर्डर मे बल्लेबाजी करने आए बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी के एक शॉट का वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है। राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) के शॉट को देखकर फैंस को सूर्यकुमार यादव की याद आ गई।
राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने सूर्या की तरह उस गेंद पर विकेट से हटकर एक जबरदस्त पैडल स्वीप मारा और गेंद को बॉउन्ड्री के पार पहुंचा दिया। उनका यह शॉट देखकर हर कोई दंग रह गया. क्योंकि इस तरह के शॉट्स खेलने में सिर्फ सूर्यकुमार यादव ही जाने जाते हैं। लेकिन अब त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने भी सबको अपनी खेल से अपना वर्चस्व दिखाया। इस मैच का खास बात ये भी थी कि त्रिपाठी के इस शॉट पर बीसीसीआई सचिव जय शाह की मासूम बेटी भी तालियां बजाती हुई नजर आ रहीं थी।
वाह pic.twitter.com/UthXIOHnug
— MohiCric (@MohitKu38157375) February 1, 2023
टीम इंडिया के धुरंधरों के सामने कीवी टीम ने टेके घुटने
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3 टी20 मैचों का सीरीज का तीसरा और आखिरी मे टीम इंडिया ने टॉस जीत कर टीम इंडिया ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया और बल्लेबाजी करने आए ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने दमदार पारी खेली जिसकी वजह से टीम इंडिया ने 234 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। 234 रन बनने मे शुभमन गिल ने 126 रन, राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने 44 रन और हार्दिक पाण्ड्या ने 30 रन बनाए
वहीं गेंदबाजी मे सभी गेंदबाजों ने कीवी टीम के छक्के छुड़ा दिए। कप्तान हार्दिक पाण्ड्या ने अपने 4 ओवर के स्पेल मे 4 विकेट, अर्शदीप सिंह ने 3 ओवर मे 2 विकेट, उमरान मलिक ने 2.1 ओवर मे 2 विकेट और शिवम मावी ने 2 ओवर मे 2 विकेट लिए।