भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ की ये सादगी देख जीत लेगा हर किसी का दिल, सेलिब्रिटी हो तो द्रविड़ जैसी 1

भारतीय क्रिकेट में पूर्व महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ का एक बहुत ही बड़ा नाम और सम्मान है। मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ एक बहुत बड़े बल्लेबाज रहे हैं। जिनका पूरे क्रिकेट जगत में बोलबाला रहा है। राहुल द्रविड़ को क्रिकेट जगत के कुछ सर्वकालिन महान टेस्ट बल्लेबाजों में गिना जाता है।

राहुल द्रविड़ की ये सादगी देख कह उठेंगे वाह

राहुल द्रविड़ का क्रिकेट जगत में इतना बड़ा नाम होने के बावजूद उनकी ओर से जिस तरह की सादगी देखी जाती है, वो हर किसी को आकर्षित कर लेती है। राहुल द्रविड़ एक बहुत ही आम इंसान की तरह जीवन व्यतीत करते हैं।

Advertisment
Advertisment

Rahul dravid favourite player hardik pandya did not get place in team india in ind vs wi series

आज राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच हैं, जिन्हें इस पद के लिए बीसीसीआई से 10 करोड़ रुपये सालाना सैलरी दी जाती है। लेकिन इसके बाद भी राहुल द्रविड़ का एक सादगी भरा जीवन आपका दिल जीत लेगा।

बुक इवेंट में राहुल द्रविड़ को देखा गया पीछे की सीट पर

राहुल द्रविड़ की इसी सादगी की एक बानगी फिर से देखने को मिली है। भारत के मुख्य कोच को गुरुवार को एक द्रविड़ ने अपनी विनम्रता का एक और परिचय दिया। जहां उन्हें एक बुक शो इवेंट में बहुत ही सादगी के साथ सबसे पीछे शांत मुद्रा में बैठे हुए देखा गया।

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ की ये सादगी देख जीत लेगा हर किसी का दिल, सेलिब्रिटी हो तो द्रविड़ जैसी 2

Advertisment
Advertisment

भारत के पूर्व क्रिकेटर जी. विश्वनाथ एक बुक स्टोर में अपनी किताब पर चर्चा करने पहुंचे थे। इस दौरान राहुल द्रविड़ भी वहां पहुंचे, लेकिन द्रविड़ यहां किसी सेलिब्रिटी की तरह नहीं बल्कि आम इंसान की तरह नजर आए। जो चुपचाप पीछे की कुर्सी पर शांत बैठे दिखे।

द्रविड़ की सादगी देख फैंस फिर से हुए कायल

राहुल द्रविड़ मास्क लगाकर बैठे थे, लेकिन तभी वहां बुक स्टोर पर जी. विश्वनाथ की एन्ट्री हुई। उन्होंने राहुल द्रविड़ को पहचान लिया। इसके बाद राहुल द्रविड़ खुद उनसे बात करने के लिए आगे पहुंचे, लेकिन हाय-हैलो करने के बाद द्रविड़ फिर से पीछे बैठ गए।

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ की ये सादगी देख जीत लेगा हर किसी का दिल, सेलिब्रिटी हो तो द्रविड़ जैसी 3

आज भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच होने के साथ ही राहुल द्रविड़ का बल्लेबाजी में बहुत बड़ा नाम रहा है। वो एक बड़े सेलिब्रिटी होने के बाद भी उनमें किसी तरह से इसका रौब नजर नहीं आता है। जो इस इवेंट में भी बहुत ही आम इंसान की तरह दिखे। द्रविड़ से इस दौरान कई लोगों ने तस्वीरें क्लिक की।