IPL: आईपीएल 2023 का आखिरकार समापन हुआ। देश के सबसे महंगे आईपीएल के फाइनल मे ट्रॉफी जीतने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स आमने सामने थी। इस मैच मे शानदार प्रदर्शन करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने मैच को 5 विकेट से जीत लिया। लेकिन जैसे ही भारत में आईपीएल के मैच का अंत हुआ।
पड़ोसी मुल्क के लोगों को मिर्ची लगनी शुरू हो गई, जिसका ट्वीट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आईपीएल 2023 के समाप्ति के बाद एक पाकिस्तानी अदाकारा ने एक ट्वीट किया जिस पर भारतीय फैंस जमकर उनको ट्रोल कर रहे है।
IPL पर ट्वीट कर ट्रोल हो रही है पाकिस्तानी ऐक्ट्रस
आईपीएल के खत्म होने और उसके प्राइज़ मनी को देखकर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के लोगों के बीच मिर्ची लगनी शुरू हो गयी, जिसको एक पाकिस्तानी ऐक्ट्रस सेहर शिनवरी ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर बताया। शेहर ने ट्वीट करते हुए लिखा- “आईपीएल एक टट्टी लीग है “ हमने इस शब्द का उपयोग इसलिए किया है क्योंकि उन्होंने अपने ट्वीट मे इसी तरह के इमोजी का उपयोग किया था। सेहर के इस बेहूदा ट्वीट को देखकर भारतीय फैंस पूरी तरह भड़क गए।
इसके बाद भारतीय फैंस ने उनको खरी खोटी सुनना शुरू कर दिया।इस मुद्दे पर कई फैंस ने अपना रिएक्शन दिया। दिव्या टंडन नाम के यूजर ने कहा कि, “पूरा पाकिस्तान बिक जाएगा इतना खर्चा होता इसमे, “ इसके बाद एक यूजर लिखता है कि, ” पूरी दुनिया मे सबसे महंगा लीग है। जितना तुम्हारे PSL का बजट है उतने मे हमारा एक मैच होता है।”
शेहर शिनवरी के ट्वीट पर भारतीय फैंस का गुस्से भरा रिएक्शन
दो कौड़ी की औकात नहीं है, पाकिस्तान की।
— Vijay Thakre (@vijaythakre_IND) May 30, 2023
Pura pakistan bikk jayega itna kharcha hota hai usmai 😭
— Divya Gandotra Tandon (@divya_gandotra) May 30, 2023
जितनी रकम इनाम में मिली है, इतने में तो पाकिस्तान को 4 बार ख़रीदा जा सकता है।
😂😂😂😂😂— दिवेश राजपूत (@diveshkshatriya) May 30, 2023
Just the car parking revenue from 74 IPL matches is greater than the total revenue generated by PSL and so the burn is understandable baby. 😜
— Vikas Agarwal (@VikasAgarwalll) May 30, 2023
इधर उधर से भीख मांगते फिर रहे हो फिर भी भीख नहीं मिल रही, दूसरों की जिंदगी जी रहे हैं, सांसे कब छीन ले जाएगा पता भी नहीं चलेगा।
— Vijay Thakre (@vijaythakre_IND) May 30, 2023
Tera Pakistan jaega isme pic.twitter.com/zSQ1AHihxh
— ThtKashmiriGuy (@ThtKashmiriGuy) May 29, 2023
Net worth three of them is more than the whole Pakistan economy samjhi ❤️Di. pic.twitter.com/WWhYvWxYj8
— Maahi Singh 🧡🤍💚 (@MIRA_M31) May 29, 2023
— Mitesh Patel (@MiteshPatel81) May 30, 2023
Itme sara pak aa jayega dimdi pic.twitter.com/oFyATVDI2a
— Munna (@glorious_gir75) May 29, 2023
IPL revenue is bigger than Pakistan forex reserves lol#IPL2023Final #IPLFinals #IPLFinal #GTvsCSK #GTvCSK #cskfans #CSKvGT pic.twitter.com/k4GGmXw53G
— Avi (@Avinash25198275) May 29, 2023
20 caror, winning ammount for @ChennaiIPL.
pure pakistan ki @OfficialPSL league ho Jayega isme.Or tera pura Ghar bhi Jayenga isme.
😂😅#CSKvsGT #IPL2023Final #IPL2023 #IPLFinals #MSDhoni #Cskwin #ChennaiSuperKings pic.twitter.com/N8CbLPwnPk— Jeet Thakur (@jeetthakurindia) May 30, 2023