'दो कौड़ी की औकात नहीं...' पाक अभिनेत्री सेहर शिनवारी ने IPL की कर दी घनघोर बेइज्जती, अब भारतीय फैंस ने दिया मुंहतोड़ जवाब 1

IPL: आईपीएल 2023 का आखिरकार समापन हुआ। देश के सबसे महंगे आईपीएल के फाइनल मे ट्रॉफी जीतने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स आमने सामने थी। इस मैच मे शानदार प्रदर्शन करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने मैच को 5 विकेट से जीत लिया। लेकिन जैसे ही भारत में आईपीएल के मैच का अंत हुआ।

पड़ोसी मुल्क के लोगों को मिर्ची लगनी शुरू हो गई, जिसका ट्वीट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आईपीएल 2023 के समाप्ति के बाद एक पाकिस्तानी अदाकारा ने एक ट्वीट किया जिस पर भारतीय फैंस जमकर उनको ट्रोल कर रहे है।

IPL पर ट्वीट कर ट्रोल हो रही है पाकिस्तानी ऐक्ट्रस

'दो कौड़ी की औकात नहीं...' पाक अभिनेत्री सेहर शिनवारी ने IPL की कर दी घनघोर बेइज्जती, अब भारतीय फैंस ने दिया मुंहतोड़ जवाब 2

आईपीएल के खत्म होने और उसके प्राइज़ मनी को देखकर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के लोगों के बीच मिर्ची लगनी शुरू हो गयी, जिसको एक पाकिस्तानी ऐक्ट्रस सेहर शिनवरी ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर बताया। शेहर ने ट्वीट करते हुए लिखा- “आईपीएल एक टट्टी लीग है “ हमने इस शब्द का उपयोग इसलिए किया है क्योंकि उन्होंने अपने ट्वीट मे इसी तरह के इमोजी का उपयोग किया था। सेहर के इस बेहूदा ट्वीट को देखकर भारतीय फैंस पूरी तरह भड़क गए।

इसके बाद भारतीय फैंस ने उनको खरी खोटी सुनना शुरू कर दिया।इस मुद्दे पर कई फैंस ने अपना रिएक्शन दिया। दिव्या टंडन नाम के यूजर ने कहा कि, “पूरा पाकिस्तान बिक जाएगा इतना खर्चा होता इसमे, “ इसके बाद एक यूजर लिखता है कि, ” पूरी दुनिया मे सबसे महंगा लीग है। जितना तुम्हारे PSL का बजट है उतने मे हमारा एक मैच होता है।”

शेहर शिनवरी के ट्वीट पर भारतीय फैंस का गुस्से भरा रिएक्शन