वीरेंद्र सहवाग

सोनी टीवी के मशहूर रिएलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 13वें सीजन में हाल ही में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग स्पेशल गेस्ट बनकर पहुंचे थे। शो के दौरान इन दोनों खिलाड़ियों ने शो के होस्ट अमिताभ बच्चन के साथ कई मजेदार किस्से शेयर किए और सवालों के जवाब भी दिए। हालांकि, इस बीच जब इन दोनों से महेंद्र सिंह धोनी से जुड़ा एक सवाल किया गया तो ये दोनों के पास ही उस सवाल का जवाब नहीं था। जिसके बाद उन्हें एक्सपर्ट का सहारा लेना पड़ा था।

इस सवाल में फंसे ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी

KBC 13: GANGULY-SEHWAG COULDN'T ANSWER THIS QUESTION

Advertisment
Advertisment

दरअसल, शो के दौरान अमिताभ बच्चन ने सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग से क्रिकेट से जुड़ा एक सवाल करते हुए पुछा “ट्रेविस डाउलिन का विकेट, किस पूर्व भारतीय कप्तान का एकमात्र अंतरराष्ट्रीय विकेट है? इस सवाल के चार ऑप्शन थे एम एस धोनी, मोहम्मद अजहरुद्दीन,सुनील गावस्कर और राहुल द्रविड़। हालांकि, इस सवाल का जवाब इन दोनों खिलाड़ियों के पास नहीं था और उन्हें इसका जवाब जानने के लिए एक्सपर्ट का सहारा लेना पड़ा।

 एक्सपर्ट ने की दोनों की मदद

Kbc 13: धोनी से जुड़े इस सवाल पर चकराए सहवाग और गांगुली, लेनी पड़ी एक्सपर्ट की मदद - Entertainment News: Amar Ujala

एक्सपर्ट ने इस सवाल का जवाब महेंद्र सिंह धोनी दिया. एक्सपर्ट ने बताया कि ट्रेविस डाउलिन 2009 चैंपियंस ट्रॉफी में वेस्टइंडीज के लिए खेले थे. महेंद्र सिंह धोनी ने मैच में दिनेश कार्तिक को ग्लव्स थमाया था और यह विकेट लिया था. इसके बाद धोनी ने एक और विकेट लिया था, लेकिन अंपायर ने उसे नकार दिया था. ऐसे में धोनी के नाम सिर्फ एक अंतरराष्ट्रीय विकेट है और वो विकेट ट्रेविस डाउलिन का है.

वीरेंद्र सहवाग कंफ्यूज नजर आए

Virender Sehwag Sourav Ganguly KBC 13 Questions: kaun banega crorepati 13 virender sehwag and sourav ganguly could not answer question related to ms dhoni- KBC 13: क्रिकेट से जुड़े इस सवाल का

Advertisment
Advertisment

गौरतलब है कि, सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग पहले तो इस सवाल पर काफी कंफ्यूज नजर आए. फिर दोनों ने अलग-अलग जवाब दिए. गांगुली ने सुनील गावस्कर का नाम लिया, जबकि सहवाग ने अजहरुद्दीन का नाम लिया. इसके बाद दोनों ही कहने लगे कि हम एक-दूसर से सहमत नहीं हैं. वहीं दोनों ने मिलकर अपने फाउंडेशंस के लिए 25 लाख रुपये की रकम जीती, जिसमें गांगुली और सहवाग ने चारों हेल्प लाइन का इस्तेमाल किया.