अश्विन के जन्मदिन पर वीरू ने दिया उन्हें एक ख़ास सन्देश, बहुत जल्द पूरा होगा एक और मिशन 1

आज स्पिन के और दिग्गज ऑल राउंडर रविचंद्रन अश्विन का जन्मदिन हैं. रविचंद्रन अश्विन का जन्म आज ही दिन 17, सितम्बर 1986 को चेन्नई (मद्रास) में हुआ था और आर अश्विन अपना 31वां जन्मदिवस मना रहे हैं.

सहवाग ने दी बधाई 

Advertisment
Advertisment
अश्विन के जन्मदिन पर वीरू ने दिया उन्हें एक ख़ास सन्देश, बहुत जल्द पूरा होगा एक और मिशन 2
photo credit should: getty images

किसी का जन्मदिन हो और पूर्व भारतीय दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग उन्हें बधाई देने का सुनहरा अवसर अपने हाथों से जाने दे ऐसा भला कैसे हो सकता हैं. वीरेंद्र सहवाग ने हर बार की तरह इस बार भी अपने ही अंदाज में आर अश्विन को उनके जन्मदिवस की बधाई दी. वीरू ने ट्वीट करते हुए कहा, कि

”हैप्पी बर्थ डे प्यारे रविचंद्रन अश्विन….. लगातार अन्तराल के बाद झटके देते रहो और बहुत ही जल्दी 300 टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाओ… लिली अब दूर नहीं…!!”

अश्विन के जन्मदिन पर वीरू ने दिया उन्हें एक ख़ास सन्देश, बहुत जल्द पूरा होगा एक और मिशन 3

यहाँ देखे वीरू का ट्वीट-

Advertisment
Advertisment

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि ऑफ़ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन अभी तक टेस्ट क्रिकेट में खेले 52 मुकाबलों में 292 विकेट हासिल कर चुके हैं.

आर अश्विन अपने 300 टेस्ट विकेट का रिकॉर्ड बनाने से मात्र आठ विकेट दूर खड़े हुए हैं. वीरेंद्र सहवाग ने अपने ट्वीट के माध्यम से ना सिर्फ आर अश्विन को उनके जन्मदिन की बधाई दी, बल्कि उनके जल्द जल्द से 300 टेस्ट विकेट पूरे होने की कामना भी कर डाली.

छोड़ दो लिली को पीछे 

अश्विन के जन्मदिन पर वीरू ने दिया उन्हें एक ख़ास सन्देश, बहुत जल्द पूरा होगा एक और मिशन 4
pc: getty images

ऑस्ट्रेलिया दिग्गज और लेफ्ट आर्म फ़ास्ट बॉलर डेनिस लिली ने टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए 70 टेस्ट मैच खेले और 355 विकेट हासिल किये. आर अश्विन अगर 64 विकेट ओर ले लेते हैं, तो बहुत ही जल्द डेनिस लिली के 355 विकटों के विश्व कीर्तिमान को पीछे छोड़ देंगे.

रविचन्द्र अश्विन ने साल 2011 में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी और तब से अब तक रवि अश्विन भारतीय टीम का सबसे बड़ा हिस्सा बन चुके हैं.

सिर्फ गेंद ही नहीं, बल्ला भी बोलता हैं 

अश्विन के जन्मदिन पर वीरू ने दिया उन्हें एक ख़ास सन्देश, बहुत जल्द पूरा होगा एक और मिशन 5

खेल के मैदान में रविचन्द्र अश्विन सिर्फ गेंद से धमाल मचाने के लिए, बल्कि अपने बल्ले से जलवा बिखरने के लिए जाने जाते हैं. अपने एक शानदार करियर में रवि अश्विन अभी तक कुल चार टेस्ट शतक लगा चुके हैं. जी हाँ ! आर अश्विन के नाम पर टेस्ट क्रिकेट में चार बड़े शतक लगाने का अद्दभुत रिकॉर्ड दर्ज हैं.

टेस्ट क्रिकेट में आर अश्विन चार शतक और 11 अर्द्धशतक की मदद से अभी तक कुल 2035 रन बना चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट में आर अश्विन का औसत लगभग लगभग 33 का रहा हैं. वनडे क्रिकेट में भी आर अश्विन के नाम पर एक लाजवाब अर्द्धशतक दर्ज हैं.

अश्विन के जन्मदिन पर वीरू ने दिया उन्हें एक ख़ास सन्देश, बहुत जल्द पूरा होगा एक और मिशन 6

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.