शॉन पोलाक को जन्मदिन की बधाई देते हुए वीरू को याद आया अपना पहला टेस्ट 1

आज दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विश्व के महान तेज गेंदबाजों में से शॉन पोलाक का जन्मदिन हैं. शॉन पोलाक का जन्म 16, जुलाई 1973 को दक्षिण अफ्रीका के पोर्ट एलिज़ाबेथ में हुआ था और आज यह दिग्गज गेंदबाज़ अपना 44वां जन्मदिवस मना रहा हैं. शॉन पोलाक ने दक्षिण अफ्रीका के लिए पूरे 13 सालों तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेली और खूब नाम कमाया. शॉन पोलाक अपनी धारधार गेंदबाज़ी के साथ एक शानदार बल्लेबाज़ भी थे.  अपने ही अपने ही अंदाज़ में वीरू ने दी मखाया एंटिनी को जन्मदिन की बधाई

वीरू की स्पेशल शुभकामनाएं 

Advertisment
Advertisment
शॉन पोलाक को जन्मदिन की बधाई देते हुए वीरू को याद आया अपना पहला टेस्ट 2
(Photo via : Getty Images)

हम सभी यह बात बखूबी जानते हैं, कि विश्व के किसी भी खिलाड़ी का जन्मदिवस होता हैं, तो और कोई उन्हें जन्मदिन की बधाई दे या ना दे, लेकिन वीरेंद्र सहवाग इस मामले में कभी पीछे नहीं रहते और अपने ही अंदाज़ में सभी को जन्मदिन की बधाई और शुभकामना सन्देश देते हैं. इस बार भी वीरू ने ऐसा ही कुछ किया. वीरेंद्र सहवाग ने अपने ही अंदाज़ में शॉन पोलाक को जन्मदिन की बधाई दी और कहा, कि

”जन्मदिन मुबारक हो पोली काका…. मैं आज भी अपने पहले टेस्ट मैच को भुला नहीं हूँ. आपने मुझे दोनों पारियों में बोल्ड किया था. खासकर जब मै पहली पारी में 105 पर खेल रहा था…”    जेम्स एंडरसन का बड़ा खुलासा अगर सावधान ना होता तो ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन ने ले ली होती जान

यहाँ देखें वीरू का ट्वीट:

Advertisment
Advertisment

जी हाँ ! वीरेंद्र सहवाग ने अपना टेस्ट डेब्यू दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया था और पोलाक ने उन्हें पहली पारी {105} और दूसरी पारी {31} में बोल्ड किया था. मेजबान दक्षिण अफ्रीका यह मैच 9 विकेट से जीतने में सफल रही थी.

शानदार रहा करियर 

शॉन पोलाक को जन्मदिन की बधाई देते हुए वीरू को याद आया अपना पहला टेस्ट 3
(Photo by /Getty Images)

शॉन पोलाक का करियर बहुत ही शानदार और अविस्मरणीय रहा. पोलाक ने 108 टेस्ट मैचों में 421 विकेट, 303 वनडे मैचों में 393 विकेट और 12 टी ट्वेंटी मैचों में 15 विकेट हासिल किये. इस दौरान बतौर बल्लेबाज़ शॉन पोलाक ने टेस्ट क्रिकेट में 3781 रन और वनडे क्रिकेट में 3519 रन बनाये. पोलाक के नाम टेस्ट क्रिकेट में दो और वनडे में एक शतक भी दर्ज हैं. शॉन पोलाक दक्षिण अफ्रीका के वनडे और टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं.

शॉन पोलाक को जन्मदिन की बधाई देते हुए वीरू को याद आया अपना पहला टेस्ट 4
(Photo by /Getty Images)

आईपीएल में भी कम नहीं 

शॉन पोलाक ने आईपीएल में भी अपने खेल का जलवा दिखाया और 11 मैचों में 13 विकेट हासिल किये. शॉन पोलाक आईपीएल में मुंबई इंडियन्स की टीम का हिस्सा रहे. शॉन पोलाक आईपीएल में मुम्बई इंडियन्स के लिए कप्तानी करने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी भी हैं. शॉन पोलाक काफी सालों तक बतौर मेंटर और गेंदबाज़ी कोच के रूप में भी मुंबई इंडियन्स के साथ जुड़े रहे. मौजूदा समय में शॉन पोलाक अपनी शानदार कमेंटरी से सभी का दिल जीत रहे हैं.

शॉन पोलाक को जन्मदिन की बधाई देते हुए वीरू को याद आया अपना पहला टेस्ट 5

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.