क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर आज अपना 45वां बर्थडे मना रहे हैं। उनके इस जन्मदिन पर भारत के साथ पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रंशसक उन्हें बधाई भेज रहे हैं. अपने 24 साल के क्रिकेट करियर में तेदुलंकर ने अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट में 34357 रन बना चुके हैं। साथ ही टेस्ट और वऩडे क्रिकटे में सर्वाधिक रन बनाने का रिकाॅर्ड भी उनके नाम दर्ज है। उन्होंने वनडे में कुल 18426 और टेस्ट में 15921 रन बनाए।
सचिन नहीं बल्कि इनको किया सहवाग ने बर्थडे विश
Happy Birthday to an elite man
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
ICC elite panel umpire Kumara Dharmasena DRS— Virender Sehwag (@virendersehwag) April 24, 2018
भारतीय टीम के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग को अपने अनोखे और निराले अंदाज के ट्वीट करने के लिए जाना जाता है। उनकी इस अदा के कारण न सिर्फ क्रिकेट प्रंशसक बल्कि अन्य सोशल यूजर भी खासा दीवाने हैं.
ऐसा ही एक और अनोखा ट्वीट वीरेन्द्र सहवाग ने अपने आफिशियल ट्वीटर हैंडल से किया,जिसमें उनके प्रंशसकों को यह आशा थी कि वे सचिन तेंदुलकर के बर्थडे पर जरूर विश करेंगे.
हालांकि वीरेन्द्र सहवाग ने सचिन तेंदुलकर के 45वां बर्थेडे पर उन्हें न विश करके अंपायर कुमार धर्मसेना को किया।
इस दौरान सहवाग ने अपने आफिशियल ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि,
“जन्मदिन का खास शुभकामनाएं महान शख्स
…………..
………….
आईसीसी से एलिट पैनल के अंपायर कुमार धर्मसेना को।”
देख सोशल यूजर ने दी कुछ यूं प्रतिक्रिया
जैसे ही वीरेन्द्र सहवाग ने अपने आफिशियल ट्वीटर हैंडल से सचिन तेंदुलकर को बर्थडे विश न देकर अंपायर कुमार धर्मसेना को किया,सोशल यूजर खुद को ठगा महसूस करने लगे। हालांकि उनको सहवाग की यह अदा काफी भायी और इसको लेकर अपने बात कमेंट के माध्यम से रखने लगे।
???? happy birthday sir. Keep pulling umpire to DRS ??
— Kailas Chavan (@itskailas) April 24, 2018
Bhai apne sachin bhai ka b bday h .. Yaad h na ??
— Anuj Sharma (@AnujSha30173446) April 24, 2018
Your all time favourite empire ?????
— ? Sharad Patel ? (@iamsharad98) April 24, 2018
Haha.. kya climax hai..
— Marwari (@ChoroMarwari) April 24, 2018
Gazab h aapka bi tarika paji ?? aur aapki batting
— SHAURYA VARSHNEY (@shauryavarshne2) April 24, 2018
A very #HappyBirthday to the #MasterBlaster, @sachin_rt!
Here’s to keeping his legend alive! #HappyBirthdaySachin pic.twitter.com/E084PP3hgL— Shah Rukh Khan (@Iamsrk33) April 24, 2018
For others SACHIN is just a name!
But for Indians SACHIN is not just a name.Sachin is an emotion!
Sachin is the second name of God!
Sachin is a feeling like happiness!
That’s why after his retirement still crowd chant his name in every stadium!#HappyBirthdaySachin— Urvashi Rautela (@urvashirautelaj) April 24, 2018