वीरेंद्र सहवाग ने पहली बार अपने करियर पर खुलकर बोला बताया भविष्य में किस रूप में क्रिकेट से जुड़ने का किया है फैसला 1
KOLKATA, INDIA MARCH 19: former Indian cricketers Sunil Gavaskar, Virender Sehwag and Bollywood superstar Amitabh Bachchan ahead of the ICC World Twenty20 2016 cricket match between India and Pakistan at Eden Gardens, Kolkata.(Photo by Pankaj Nangia/India Today Group/Getty Images)

भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग हमेशा ही अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करते रहते है. पहले वह अपनी शानदार विस्फोटक बल्लेबाजी से अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करते थे और अब सोशल मिडिया में अपने ट्विट व मैच में अपनी कमेंट्री से अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करते है.

इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक दिग्गज बल्लेबाज वीरेद्र सहवाग ने 19 मार्च सोमवार को एक फेसबुक लाइव किया है, जिसमे उन्होंने आईपीएल से लेकर अपने बारे में व भारतीय टीम के बारे में कई रोचक बाते कही है.

Advertisment
Advertisment

कॉमेडी शो में हिस्सा लेने का कोई विचार नहीं 

वीरेंद्र सहवाग ने पहली बार अपने करियर पर खुलकर बोला बताया भविष्य में किस रूप में क्रिकेट से जुड़ने का किया है फैसला 2

जब एक प्रशंसक ने सहवाग से पूछा क्या आप भविष्य में कोई कॉमेडी शो में नजर आ सकते है, तो इसके जवाब में सहवाग ने कहा,

”नहीं मैं सिर्फ कमेंट्री ही करना चाहता हूं, कोई कॉमेडी शो में नहीं आना चाहता हूं. जहां तक है कॉमेडी की बात तो अपनी कमेंट्री से ही आपकों हँसाने का प्रयास करेंगे. मैं ट्विटर और फेसबुक में तो आपकों मनोरंजन कर ही रहा हूं और ऐसा ही आगे भी करता रहूँगा.”

मेरे लिए मैथ्स सबसे आसान इतिहास सबसे मुश्किल 

Advertisment
Advertisment

वीरेंद्र सहवाग ने पहली बार अपने करियर पर खुलकर बोला बताया भविष्य में किस रूप में क्रिकेट से जुड़ने का किया है फैसला 3

जब एक प्रशंसक ने सहवाग से पूछा कि आपकों स्कुल में सबसे मुश्किल सब्जेक्ट कौन सा लगता था, तो सहवाग ने जवाब दिया,

“मुझे इतिहास बहुत मुश्किल लगता था, क्योंकि मुझे इतिहास की बातें कभी याद नहीं हो पाती थी. स्कुल मैं इतिहास को लेकर बहुत पिटाई हुआ करती थी. 

मेरा पसंदीदा सब्जेक्ट मैथ्स है, क्योंकि मैं कैलकुलेशन बहुत जल्दी कर लेता हूं कितने बॉल पर कितने रन बनाने है मैं इस बात को बहुत जल्दी समझ जाता हूं.

सहवाग ने अपने सहवाग इंटरनेशनल स्कुल के बारे में बात करते हुए कहा,

“यह मेरे पिताजी का सपना था कि मैं एक स्कुल खोलू, मैंने अपने स्कुल में और बोर्डिंग स्कुल के मुकाबले इसलिए बहुत कम फ़ीस भी रखी हुई है. मैं चाहता हूं कि एक नार्मल घर का बच्चा भी हमारे स्कुल में पढ़ सके.”

कभी भी पॉलिटिक्स को ज्वाइन नहीं करूँगा

वीरेंद्र सहवाग ने पहली बार अपने करियर पर खुलकर बोला बताया भविष्य में किस रूप में क्रिकेट से जुड़ने का किया है फैसला 4

जब सहवाग से एक प्रशंसक ने फेसबुक लाइव में पूछा कि क्या आप कभी पॉलिटिक्स ज्वाइन करेंगे तो सहवाग ने कहा,कि

अगर मैं आपकों इसका एक शब्द में उत्तर दू, तो वह ‘नहीं’ है. मैं कभी भी पॉलिटिक्स को ज्वाइन नहीं करूँगा.

वीडियो में देखे सहवाग का पूरा फेसबुक लाइव 

 

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul