पंजाब की टीम ने घायल खिलाड़ी मुरली विजय कि जगह दिल्ली के तेज़ गेंदबाज़ इशांत शर्मा को जोड़ लिया है. टीम के कोच सहवाग ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है.
सहवाग अपने मजकिया अंदाज़ ने ट्वीट कर के कहा कि “बुर्जखलीफा जैसे लंबे लाड़ी का टीम में स्वागत है. मै उम्मीद करता हूँ आप टीम में कुछ ऐसे ही फेस बनाएगे.”
इशांत ने हाल में ही ऑस्ट्रेलिया के कप्तान को परेशान करने के लिए अजीब सा मुह बनाया था. जसके बाद से वो काफी फेमस हो गए थे. कुंबले और टीम के साथी खिलाड़ी दे रहे थे मुरली विजय को जन्मदिन की बधाई, लेकिन ये क्या कह गये वीरेंद्र सहवाग
Welcoming the Hairy&Slightly distorted Burj Khalifa @ImIshant to the @lionsdenkxip family.Plz Welcome him by making such a face wherever u r pic.twitter.com/zThZP8IUdW
— Virender Sehwag (@virendersehwag) April 4, 2017
सहवाग का ट्वीट का जवाब देते हुए इशांत ने कहा कि धन्यवाद पाजी! कल के अभ्यास सत्र में हम दोनों साथ में ऐसे ही फेस बनाएगे .
Thanks paaji !!! And first you have to make the same expression tomorrow in the practice session ? https://t.co/hTZTPtC9sq
— Ishant Sharma (@ImIshant) April 4, 2017
सहवाग ने फिर से जवाब देते हुए कहा कि बुर्ज खलीफा जी ऐसा करने के लिए हमे अलग से अभ्यास सत्र करना होगा.
That's the difference Burj Khalifa ji.We have to "Make" that expression. Making that expression itself is a practice session. https://t.co/kly3oG3G8x
— Virender Sehwag (@virendersehwag) April 4, 2017
इशांत शर्मा को इस बार कि नीलामी में किसी भी टीम ने अपने साथ नही जोड़ा था, इस पर इशांत ने बोला था मैं किसी भी छुट्टी पर नही जाना चाहता हूँ. मैं काउंट्री क्रिकेट में किसी टीम के तरफ से खेलूँगा.मैं अपने खेल को सुधारने की ओर ध्यान दे रहा हूँ.
सनराइजर्स हैदराबाद को एक बार फिर चैम्पियन बनाने के लिए अतिरिक्त जिम्मेदारी लेने को तैयार आशीष नेहरा
इशांत शर्मा ने आईपीएल में कोलकाता,हैदराबाद, पुणे, कि तरफ से खेल चुके है. इस दौरान उन्होंने 88 विकेट लिए है. इसमें उनका बेस्ट 12-5 रहा है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा इशांत शर्मा इस आईपीएल में कैसा प्रदर्शन करते है. हाल के ही दिनों इशांत शर्मा का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है.
Related posts
Quick Look!
IND vs WI : भारत की तारीफ में कीरोन पोलार्ड ने कही ऐसी बात, जीता करोड़ों हिन्दुस्तानियों का दिल
भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए तैयार है। पहला मुकाबला 6 दिसंबर को हैदराबाद में खेला जायेगा वेस्टइंडीज…