अमित मिश्रा

दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मंगलवार को खेले गए मुकाबले में अमित मिश्रा की ओर से शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन देखने को मिला उनकी इस शानदार बॉलिंग को लेकर भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है, जिसमे उन्होनें बताया कि अमित मिश्रा किस तरह के इंसान हैं और साथ ही उनसे जुड़ा एक बड़ा खुलासा भी सहवाग ने किया है।

इसी सिलसिले में हम इस आर्टिकल को आगे बढ़ाते हैंं और जानेंगे अमित मिश्रा को लेकर वीरेंद्र सहवाग ने किस बात का खुलासा किया है..

Advertisment
Advertisment

अमित मिश्रा के चार शिकार

"वीरू भाई मेरी सैलरी बढ़वा दो" जानिए अमित मिश्रा ने क्यों वीरेंद्र सहवाग से कही थी ये बात 1

मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में अमित मिश्रा को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए “मैन ऑफ द मैच” चूना गया. उन्होनें इस मैच में अपने 4 ओवरो की गेंदबाजी में मात्र 24 रन खर्च करते हुए मुंबई के 4 बड़े बल्लेबाजों को आउट किया, इन बल्लेबाजों में  मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा, कायरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या और इशान किशन जैसे बड़े बल्लेबाजो के विकेट शामिल थे.

उनके इस प्रदर्शन के चलते मुंबई इंडियंस अपने निर्धारित 20 ओवरो में मात्र 137 रन ही बना सकी, जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने इस लक्ष्य को आसानी से पार करते हुए इस सीजन में अपनी तीसरी जीत हासिल कर ली है और साथ ही एक बार फिर पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है.

वीरेंद्र सहवाग ने किया खुलासा

"वीरू भाई मेरी सैलरी बढ़वा दो" जानिए अमित मिश्रा ने क्यों वीरेंद्र सहवाग से कही थी ये बात 2

Advertisment
Advertisment

दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मंगलवार को खेले गए मुकाबले में अमित मिश्रा की शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन देखने के बाद भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए अमित मिश्रा को ओल्ड ईज गोल्ड बताया और उनके बारे में कुछ पुरानी बाते बताते हुए कहा

“अमित मिश्रा एक ऐसे इंसान हैं, जो काफी शांत रहते हैं और सबसे काफी वो सबसे आसानी से घुल-मिल जाते हैं, इसलिए वो अपनी टीम में सबसे पसंदीदा खिलाड़ी होते हैं, जब उनकी गेंदों पर रन पड़ते हैं तो दूसरे खिलाड़ियो को भी काफी बुरा लगता है और जब वो विकेट लेते हैं तो सब खुश हो जाते हैं.”

"वीरू भाई मेरी सैलरी बढ़वा दो" जानिए अमित मिश्रा ने क्यों वीरेंद्र सहवाग से कही थी ये बात 3

“इसके अलावा मुझे आज भी याद है जब उन्होंने आईपीएल में पहली हैट्रिक ली थी, तो मैंने उनसे पूछा था कि आपको क्या चाहिए, तो उन्होंने कहा था कि  “वीरू भाई मेरी सैलरी बढ़ा दो” हालांकि अब मुझे लगता है कि उन्हें उतनी सैलरी मिल रही होगी जितनी वो उस दौरान चाहा करते थे .”