वीरेंद्र सहवाग को झूठा साबित करते हुए धोनी ने खोला विश्व कप 2011 का ये राज 1

एक तरफ सभी लोग 2019 विश्व कप के लिए जोरो शोरों से लगे हैं, जिसका आगाज इंग्लैंड और वेल्स की धरती पर हो गया है. और इसमें मेजबान इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने जीत से अपने खाते खोल दिए है. भारतीय टीम के 201 1 विश्व कप के पूर्व सलामी बल्लेबाज विरेन्द्र सहवाग ने सचिन और धोनी से जुड़ी एक बात से पर्दा उठाया, जो कि जुड़ी थी टीम के चौथे नंबर के खिलाड़ी से. इन सब के बावजूद भी धोनी ने इसे सिरे से ख़ारिज कर दिया और सहवाग को ही गलत साबित कर दिया.

आखिर क्या हुआ क्या था उस दिन

धोनी

Advertisment
Advertisment

201 1 विश्व कप का फाइनल मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला जा रहा था. इस मैच मे धोनी ने नंबर चार पर खेलने का फैसला तब लिया जबकि नंबर चार के खिलाड़ी युवराज सिंह फार्म मे थे. हालाँकि इस मैच में भारत ने 6 विकेट से श्रीलंका पर जीत हासिल की और दूसरी बार  विश्व कप विजेता बनी. पर सभी को यह अचम्भा हुआ की अचानक युवराज की जगह कप्तान क्यों उतरे. इस राज का खुलासा किया उस समय के सलामी बल्लेबाज सहवाग ने.

किन कारणों से धोनी ने उठाया यह कदम

धोनी

धोनी ने इस बात का खुलासा करते हुए बताया की 2008 मे उन्होंने श्रीलंकाई गेंदबाज के साथ आईपीएल खेला था जिसके कारण उनको उनकी प्रैक्टिस का पता था. 201 1 के फाइनल मैच मे श्रीलंका की तरफ से खेलेंगे इसलिए मैंने सोचा, कि बीच के ओवरों में वह श्रीलंका के सबसे अहम गेंदबाज होंगे,  इसलिए मैंने उनके खिलाफ अपनी टीम की जिम्मेदारी लेने के बारे में सोचा. इस पर वीरेंद्र सहवाग ने खुलासा किया था कि सचिन ने धोनी को ऐसा करने के लिए कहा था, लेकिन इसके बाद धोनी ने खुद एक कार्यक्रम में असली वजह का खुलासा करते हुए वीरू को गलत साबित किया.

क्या कहना था विरेंद्र सहवाग का धोनी को ले कर

धोनी

Advertisment
Advertisment

एक टॉक शो मे सहवाग बोले की

 ‘मैं और सचिन ड्रेसिंग रूम में बात कर रहे थे, तभी धोनी वहां आए. सचिन ने धोनी को कहा अगर दाएं हाथ का बल्लेबाज आउट हो, तो दाएं हाथ के बल्लेबाज को ही मैदान पर भेजना और बाएं हाथ का बल्लेबाज आउट हो, तो बाएं हाथ का बल्लेबाज. यह कहने के बाद सचिन बाथरूम चले गए. इस बीच कोहली आउट हो गए. तो युवराज के स्थान पर धोनी खुद बल्लेबाजी करने आए.’

28 साल बाद भारत विश्व कप विजेता तो बन ही गया था ऐसे मे धोनी के फैसले का कोई विरोध करता कैसे.

यहाँ देखे वीडियो