सहवाग ने किया पहली बार खुलासा, बताया किस गेंदबाज के सामने लगता था बल्लेबाजी करने में डर 1

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ वीरेन्द्र सहवाग ने हिंदुस्तान टाइम्स में बताया, “श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन उनकी नज़र में दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज़ थे.” वीरेंद्र सहवाग के ट्विट पर नेत्रहीन टीम के कप्तान ने उठाए सवाल

वीरन्द्र सहवाग ने आगे उनके सामने खेलने को लेकर बताते हुए कहा, “मैं कभी भी मुरलीधरन के आगे कोई भी प्लान नहीं बना पाता था. जब भी मैं उनके सामने खेलने जाता था, तो हमेशा बस उनकी गेंद को समझने की कोशिश करता हूँ. उनकी गेंद को समझने के लिए कभी मैं उनके हाथ को देखता था, तो कभी गेंद को अपने पास तक आने का इंतजार करने के बाद समझता था.”  

Advertisment
Advertisment

वीरेन्द्र सहवाग ने आगे मुरलीधरन के बारे में बताते हुए कहा, “वह सिर्फ अच्छे गेंदबाज़ ही नहीं बल्कि बहुत अच्छे दोस्त भी है. उन्होंने मुझे एक बार बताया था, कि वह मुझे कभी भी धीमी गति की गेंदबाज़ी नहीं करते है, क्योंकि उन्हें लगता था, कि अगर वह धीमी गति की गेंदबाज़ी करते, तो मैं उन्हें मैदान के बाहर फेंक देता, इसलिए वह मुझे तेज़ी से गेंद करते थे, ताकि मुझे गेंद को समझने का मौका न मिले.”  आईसीसी ने जारी की टेस्ट रैंकिंग, विराट कोहली को दोहरा शतक लगाने के बाद भी नहीं मिला फायदा

वीरेन्द्र सहवाग ने आगे युवा पीढ़ी को मुरलीधरन का उदाहरण देते हुए कहा, “युवा पीढ़ी को उनसे टेस्ट मैचों में संयम से गेंदबाज़ी करना सीखना चाहिए, क्योंकि उनका संयम बहुत अच्छा था. एक बार उन्होंने इस बारे में मुझे बताया था और कहा था, कि मैं कभी 15 ओवर में 5 विकेट ले लेता हूँ तो कभी मुझे 50 ओवर करने के बाद भी 5 विकेट नहीं मिलते, लेकिन जब मुझे विकेट नहीं मिलते तो मैं समझ जाता हूँ, आज विकेट पाने के लिए संयम और मेहनत दोनों की जरुरत है और मैं वही करता था.”  वीरेंद्र सहवाग ने बीसीसीआई और धोनी पर किया कटाक्ष, कहा ट्वीटर मेरे लिए खेल का मैदान है 

वीरेन्द्र सहवाग ने आगे कहा, “मुझे मुथैया मुरलीधरन के साथ वर्ल्ड XI की टीम की तरफ से खेलने को मिला, इसे मैं बहुत सौभाग्य की बात समझता हूँ.”