5 मौके जब वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को सोशल मीडिया पर किया ट्रोल 1
Virender Sehwag. (File Photo: IANS)

भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने विश्व क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से लोहा मनवाया। बड़े-बड़े शॉट्स से पारी का आगाज करने वाले सहवाग ने ओपनिंग की मानो परिभाषा ही बदल कर रख दी। आपने अक्सर वीरेंद्र सहवाग व पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों बीच मैदान पर प्रतियोगिता देखने को मिलती थी।

लेकिन अब जबसे वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकेट को अलविदा कहा, तो फिर वह पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर निशाना साधने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेते हैं। जी हां, सहवाग न केवल अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं, बल्कि उनका सेंस ऑफ ह्यूमर शानदार हैं।

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए तो सहवाग के मन में अलग ही जगह है। तभी जब उन्हें मौका मिलता है, तब सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों को ट्रोल करते नजर आते हैं। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जब वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को अपने सेंस ऑफ ह्यूमर से किया ट्रोल।

        वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को किया ट्रोल

1- हॉकी की हार पर किया था ट्रोल

भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग पाकिस्तानी खिलाड़ियों को क्रिकेट तो क्रिकेट, बल्कि हॉकी के मैच में हारने पर भी नहीं छोड़ते। साल 2016 मलेशिया में भारत और पाकिस्तान के बीच सुल्तान अजलन शाह कप का मुकाबला खेला गया था और इस मैच में भारतीय हॉकी टीम ने कमाल का खेल दिखाते हुए मैच को 5-1 के बड़े अंतर से जीतकर अपने नाम किया था।

पाकिस्तान के खिलाफ मिली इस बड़ी जीत के बाद वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान और पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ाया था। दरअसल, वीरू ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि ‘’माफ़ करना शोएब अख्तर भाई लेकिन अब तो हॉकी में भी मौका हाथ से निकल गया #भारत ने पाकिस्तान को हराया।‘’

Advertisment
Advertisment

वाकई में वीरन्द्र सहवाग और द्वारा किए गए इस फनी ट्वीट का कोई जवाब को सोशल मीडिया पर फैंस ने काफी शेयर किया। आप सभी को बता दें, सहवाग के इस ट्वीट के बाद शोएब अख्तर ने कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी थी।