डेल स्टेन के जन्म दिन पर सहवाग ने दी अपने अंदाज में बधाई, "कहा नहीं धुलेगा दाग" 1
photo credit : Getty images

डेल स्टेन इस नाम से शायद ही क्रिकेट जगत में कोई अपरिचित हो जिस तरह से इस तेज गेंदबाज ने दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों को अपनी तेज गेंदों पर जूझने पर मजबूर किया वह देखने लायक होता है, डेल स्टेन की बाहर निकलती गेंदे बल्लेबाजों को परेशान करती है और सरप्राइज भी क्योकि जब 140 की रफ्तार से गेंद आती है तो दुनिया का कोई भी बल्लेबाज उसमे मुश्किल में पड़ जाता है, टेस्ट मैच में स्टेन एक और अच्छे गेंदबाज बन जाते है.

सहवाग ने जन्म दिन की दी बधाई

Advertisment
Advertisment
डेल स्टेन के जन्म दिन पर सहवाग ने दी अपने अंदाज में बधाई, "कहा नहीं धुलेगा दाग" 2
photo credit : Getty images

डेल स्टेन का 27 जून को जन्मदिन है और उन्होंने अपने जीवन के 34 साल पूरे कर लिए है, इसी पर भारतीय टीम के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने उन्हें अपने ही अंदाज में उनके जन्मदिन पर बधाई दी सहवाग ने ट्विट कर लिखा, कि क्रिकेट के जेम्स बांड को जन्म दिन की शुभकामनाएं स्टेन गन आप जिस तरह से बल्लेबाजों को आउट करते थे उसका दाग कोई भी नहीं मिटा सकता है.विराट कोहली ने कहा 2019 विश्वकप में इस भारतीय खिलाड़ी की जगह पक्की, साबित होगा ट्रम्प कार्ड

यहाँ पर देखिये सहवाग का ट्विट

2004 में किया था पदार्पण

Advertisment
Advertisment
डेल स्टेन के जन्म दिन पर सहवाग ने दी अपने अंदाज में बधाई, "कहा नहीं धुलेगा दाग" 3
photo credit : Getty images

डेल स्टेन ने अपना पहला अन्तर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, लेकिन स्टेन अपने पहले तीन टेस्ट में सिर्फ 8 विकेट ही हासिल कर सके थे, जिसके बाद उन्हें टीम से निकाल दिया गया था, जिसके बाद 2006 में उनकी वापसी हुयी जिसमे न्यूजीलैंड की टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर आई थी, जिसमे इस गेंदबाज ने अपना पहला पांच विकट एक पारी में लिया था, जिसके बाद इस गेंदबाज ने पीछे मुड़कर नहीं देखा.विराट के कोच ने बताया किसे लेनी चाहिए टीम इंडिया में अनिल कुंबले की जगह, सहवाग नही बल्कि इस दिग्गज पर जताया भरोसा

आईपीएल में भी दिखा जलवा

डेल स्टेन के जन्म दिन पर सहवाग ने दी अपने अंदाज में बधाई, "कहा नहीं धुलेगा दाग" 4
photo credit : Getty images

डेल स्टेन ने आईपीएल में भी अपनी तेज गेंदबाजी का जलवा दिखाया है, जिसमे उन्होंने आईपीएल में 90 मैच खेले है जिसमे 92 विकेट हासिल किये है, इसके अलावा स्टेन ने दक्षिण अफ्रीका की टीम के लिए 85 टेस्ट मैच खेले है, जिसमे इस गेंदबाज ने 417 विकेट हासिल किये है और वो भी 22.31 के औसत से वहीं वनडे डेल स्टेन ने सिर्फ 116 वनडे मैच ही खेले है, जिसमे इस गेंदबाज ने 26.63 के औसत से 180 विकेट लिए है जिसमे इस गेंदबाज का इकोनामी रेट सिर्फ 4.94 है.आखिरकार खुल गया वह वार्तालाप जो विराट कोहली और शोयब मलिक के बीच भारत के फाइनल हारने के बाद हँस के हो रही थी

डेल स्टेन के जन्म दिन पर सहवाग ने दी अपने अंदाज में बधाई, "कहा नहीं धुलेगा दाग" 5
photo credit : Getty images