सहवाग ने ट्विट कर अपने अंदाज में टीम इण्डिया के टर्बनेटर हरभजन सिंह को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं 1
photo credit : Getty images

जुलाई का महिना और इसकी तीसरी तारीख तो टीम इण्डिया के टर्बनेटर हरभजन सिंह का जन्मदिन होता है, हरभजन सिंह ने अपने जीवन के 37 साल पूरे कर लिए है, इस पर उन्हें काफी सारे लोगों की शुभकामनाएं आ रही है, जिसमे उनके साथ खेले पूर्व खिलाड़ी से लेकर भारतीय टीम में वर्तमान समय में शामिल खिलाड़ी उनके जन्मदिन पर उन्हें बधाई दे रहे है, जिसमे उनके साथ काफी क्रिकेट खेले भारतीय टीम के पूर्व ओपनिंग खिलाड़ी वीरेन्द्र सहवाग ने भी अपने अंदाज में उन्हें जन्म दिन की शुभकामनायें दी है.विराट के कोच ने बताया किसे लेनी चाहिए टीम इंडिया में अनिल कुंबले की जगह, सहवाग नही बल्कि इस दिग्गज पर जताया भरोसा

नंबर एक गेंदबाज

Advertisment
Advertisment
सहवाग ने ट्विट कर अपने अंदाज में टीम इण्डिया के टर्बनेटर हरभजन सिंह को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं 2
photo credit : Getty images

वीरेन्द्र सहवाग ने हरभजन सिंह को ट्विटर के माध्यम से शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “हरभजन सिंह आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं अपने परिवार को सोच कर कनाडा जाकर ट्रक ड्राईवर बनने की सोचने से लेकर नंबर एक गेंदबाज बनने तक की आपकी जर्नी काफी शानदार रही है.”

हरभजन सिंह और सहवाग ने अपने कैरियर की शुरुआत लगभग एक साथ की थी जिसके बाद ये दोनों ही खिलाड़ी भारतीय टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य बन गए थे.रवि शास्त्री के कोच पद के लिए आवेदन करने के बाद गांगुली-कुंबले विवाद पर बोले मदन लाल, कहा कोच बनते देखना होगा दिलचस्प

यहाँ पर देखिये सहवाग का ट्विट

Advertisment
Advertisment

100 टेस्ट खेल चुके है हरभजन

सहवाग ने ट्विट कर अपने अंदाज में टीम इण्डिया के टर्बनेटर हरभजन सिंह को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं 3
photo credit : Getty images

हरभजन सिंह भारत के उन चुनिन्दा खिलाड़ियों में से एक है, जिन्होंने भारत की तरफ से 100 टेस्ट मैच खेले है, हरभजन ने अब तक भारत के लिए 103 टेस्ट मैच खेल चुके है, जिसमे इस ऑफ स्पिन गेंदबाज ने अब तक 417 विकेट ले चुके है, जिसमे हरभजन ने अब तक एक पारी में 25 बार 5 या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा कर चुके है, वहीं बल्ले से भी हरभजन ने अपना जौहर दिखाया है, जिसमे इन्होने 2 शतक के साथ 2225 रन बनांये है, हरभजन सिंह ने अपना आखिरी टेस्ट मैच श्रीलंका के खिलाफ 2015 में गाले में खेला था, जिसके बाद वे टेस्ट टीम से बाहर ही चल रहे है.

आईपीएल में भी दिखा जौहर

सहवाग ने ट्विट कर अपने अंदाज में टीम इण्डिया के टर्बनेटर हरभजन सिंह को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं 4
photo credit : Getty images

हरभजन सिंह ने आईपीएल में भी अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया वे मुम्बई इंडियंस की टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य है, हरभजन ने अब तक आईपीएल में 136 मैच खेले है, जिसमे इस खिलाड़ी ने 6.96 जे इकोनामी रेट से 127 विकेट लिए है इसके अलावा हरभजन ने आईपीएल में 799 रन बनायें है जिसमे उनके नाम पर एक अर्धशतक भी दर्ज है.तीसरा वनडे खेलने से पहले भारतीय टीम सता रहा है इतिहास का डर, रैना, कोहली और रोहित जैसे दिग्गजों के होते हुए शर्मनाक तरह से हारी थी टीम

सहवाग ने ट्विट कर अपने अंदाज में टीम इण्डिया के टर्बनेटर हरभजन सिंह को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं 5
photo credit : Getty images