आखिर क्यों सहवाग ने कहा, बच्चे है बैटमैन, सुपरमैन और आयरन मैन और इन्हें बताया असली सुपर हीरो 1

नजफगढ़ के नवाब एक बार फिर से ट्वीट कर के सुखियों में आ गए हैं. सहवाग ने  हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में अपने ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट किया, कि हमारे भगवान हनुमान के आगे सुपर मैन . बैटमैन , आयरन मैन , सब बच्चे हैं. वे अपनी शक्ति, बुद्धि से हमारा मार्गदर्शन करते रहें.

Advertisment
Advertisment

सहवाग इससे पहले भी कोई बार अपने मजाकिया ट्वीट से सुखियों में आ चुके हैं. इससे पहले उन्होंने अपनी आईपीएल टीम पंजाब में इशांत शर्मा के शामिल होने पर ट्वीट किया था. और उनका मजाक उड़ाया था और अब हनुमान जयंती पर अपने तरीके से लोगो को बधाई दी हैं. सहवाग के ट्वीट को अब तक लगभग 4000 लोगो ने  रिट्वीट किया . जब की 14000 लोगो ने ट्वीट को लाइक भी किया.

ट्वीटर रिएक्शन: एबी डिविलियर्स की शानदार पारी के बाद भी पंजाब की जीत पर डिविलियर्स का मजाक बना गये वीरेंद्र सहवाग

सहवाग इस साल पंजाब टीम के मेंटर हैं. जहाँ वे युवा खिलाड़ियों को सीखा रहे हैं.

आईपीएल में अभी तक पंजाब का प्रदर्शन अच्छा  रहा हैं. टीम के युवा खिलाड़ी मनन वोहरा , संदीप शर्मा , अक्षर पटेल अच्छा कर रहें हैं . टीम के कप्तान मैक्सवेल भी बल्ले से अच्छा कर रहे हैं.      विडियो : गेंदबाज़ी के दौरान रन अप लेते समय गिरे ईशांत शर्मा, विराट कोहली समेत टीम इंडिया ने बनाया मजाक

Advertisment
Advertisment

ऐसे में सहवाग इस बार अपनी टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहें होंगे. पंजाब की टीम इस बार संतुलित नज़र आ रही हैं . ऐसे में सहवाग अपनी टीम से ख़िताब की उम्मीद भी कर सकते हैं.

सहवाग इससे पहले एक बार विवादों में आ गया थे जब उन्होंने गुलमेहर कौर पर ट्वीट लिया था.उनके ट्वीट को रणदीप हूडा ने भी रिट्वीट किया था . इसके बाद बढ़ते विवाद को देखते हुए , सहवाग ने सफाई देते हुए कहा था कि  उन्होंने सिर्फ मजाक में कहा था.