SA vs IND: 3 खिलाड़ी जिन्हें नहीं मिलना चाहिए था साउथ अफ्रीका दौरे पर जगह, चयनकर्ताओं ने की जल्दबाजी 1

टीम इंडिया इस समय दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है जहाँ वो तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इसमें से पहला टेस्ट मैच यानी सेंचुरियन टेस्ट को भारतीय टीम ने 113 रनों के भारी अंतर से जीत लिया है।  इसी के साथ भारत ने इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है जिसके लिए 31 दिसंबर की रात को टीम इंडिया का ऐलान भी कर दिया गया है।

चोट की वजह से सफ़ेद गेंद के नियमित कप्तान रोहित शर्मा पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं।  ऐसे में इस सीरीज के लिए केएल राहुल को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है जबकि इस सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। एक तरफ जहाँ इस सीरीज से हार्दिक पांड्या को बाहर का रास्ता दिखाया गया है, तो वहीं, दूसरी तरफ इस टीम में रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और वेंकटेश अय्यर (Venktesh Iyer) जैसे युवा खिलाड़ियों को जगह दी गई है।

Advertisment
Advertisment

इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शिखर धवन और आर अश्विन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की लम्बे समय के बाद टीम में वापसी भी हुई है लेकिन इस टीम में तीन ऐसे खिलाड़ियों का भी चयन किया गया है जिसके वो हकदार नहीं थे।  आज हम आपको उन्हीं तीन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्हें चुनकर चयनकर्ताओं ने शायद जल्दबाजी कर दी है।

रुतुराज गायकवाड़

We think Ruturaj Gaikwad will do wonders for the country: Chetan Sharma

पिछले दो सालों से युवा ओपनर बैटर रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) घरेलु क्रिकेट और आईपीएल में धूम मचा रहे हैं। आईपीएल में सीएसके की तरफ से खेलने वाले इस युवा बैटर का बल्ला आग उगलता है और शायद यही कारण है कि आईपीएल 2022 के लिए सीएसके ने उन्हें रिटेन किया है। वहीं, अभी हाल ही में रुतुराज ने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार पारी खेली थी। उन्होंने लगातार तीन मैचों में शतक जड़ा था।

रुतुराज (Ruturaj Gaikwad) को साल 2021 में श्रीलंका दौरे पर गई टीम इंडिया में शामिल किया गया था। इसके साथ ही उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुना गया था और अब उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भी टीम में शामिल किया गया है।

Advertisment
Advertisment

अब सोचने वाली बात यह है कि जब टीम में पहले से ही राहुल, धवन और ईशान किशन जैसे तूफानी बल्लेबाज मौजूद हैं तो रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को टीम में क्यों चुना गया ? यह फैसला समझ से परे दिखाई पड़ता है।

प्रसिद्ध कृष्णा

From spiker to fast bowler: How lanky Prasidh Krishna became the newest pace sensation | Sports News,The Indian Express

पिछले कुछ सालों में प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने अपनी तेज गेंदबाजी से सबको काफी प्रभावित किया है। आईपीएल से लेकर घरेलू क्रिकेट तक वो अपनी धाकड़ गेंदबाजी से हर बैटर के छक्के छुड़ा देते हैं और यही वजह थी कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवर के सीरीज में चुना गया था और अब उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी चुना गया है।

इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू लिमिटेड ओवर की सीरीज में उन्होंने 6 विकेट हासिल किए थे, लेकिन यहाँ पर दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए अनुभवी मोहम्मद शमी जैसे दिग्गज तेज गेंदबाज को बाहर करके अनुभवहीन प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) को टीम में शामिल किया गया है। यह बात हजम होने वाली नहीं है। सेलेक्टर्स का यह फैसला समझ से परे है।

वेंकटेश अय्यर

You will be KKR's find this season': Venkatesh Iyer reveals senior India player's surreal prediction ahead of IPL debut | Cricket - Hindustan Times

वेंकटेश अय्यर (Venktesh Iyer) का नाम चर्चा में उस समय आया जब उन्होंने यूएई में आयोजित हुए, आईपीएल 2021 के पार्ट 2 में अपनी शानदार बल्लेबाजी और धाकड़ गेंदबाजी से केकेआर को फाइनल तक पहुँचाया था लेकिन फ़ाइनल में इस टीम को सीएसके के हाथों करारी हार झेलने को मिली थी।

उनके इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए, न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई घरेलु टी20 सीरीज की टीम में पहली बार वेंकटेश अय्यर (Venktesh Iyer) को जगह दी गई थी और अब उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में चुना गया है। हालांकि, चयनकर्ता उनकी जगह हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या को टीम शामिल कर सकते थे जिन्हें अंतरराष्ट्रीय मैचों का अनुभव भी है। बता दें कि हार्दिक पांड्या अपनी फिटनेस की वजह से टीम से बाहर है।