क्रिकेट जब किसी देश का आगे जाता है तो उसमें चयनकर्तायों का भी बड़ा योगदान रहता है. जिसके कारण उनकी भूमिका बहुत ज्यादा बढ़ जाती है. इन स्थान पर बड़े नामों को ही जगह मिलनी चाहिए. जिसके लिए बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली एक नयी सीएसी का निर्माण कर सकते हैं.
चयनकर्ताओं में पांच जोन से 5 खिलाड़ी आयेंगे. जो अगले 4 साल तक इस पद पर बने रहेंगे. इस टीम का कार्यकाल 2023 विश्व कप तक का रहेगा. उसे मुख्य चयनकर्ता घोषित कर दिया जायेगा. जिसके लिए कई बड़े नाम आ सकते हैं.
हम आपको पांच ऐसे पूर्व खिलाड़ियों के बारें में बताने जा रहे है. जो अपने जोन से चयनकर्ता बनने की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं. इस लिस्ट में शामिल सभी नामों ने भारतीय टीम के लिए लंबे समय तक खेला है. जिसके कारण सभी लोग मुख्य चयनकर्ता पद के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं.
1. लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन (साउथ जोन)
तमिलनाडु के पूर्व स्पिनर गेंदबाज लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन का नाम साउथ जोन से आ रहा है. कहा जा रहा है कि ये मौजूदा मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद की जगह ले सकते हैं. लक्ष्मण ने भारतीय टीम के लिए 1983 से लेकर 1987 तक खेला है. जहाँ पर वो टीम के लिए प्रमुख खिलाड़ी बन गये थे.
अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन ने क्रिकेट कमेंटेटर की भूमिका निभाई है. जहाँ पर उन्होंने महारथ हासिल कर लिया है. वहां से वो भारत की घरेलू क्रिकेट पर भी अपनी पूरी नजर बनाये रखते हैं. जिसके कारण उनके इस अनुभव का फायदा भारतीय टीम को मिल सकता है.
लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन ने अपने करियर में 9 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 44.04 के औसत से 26 विकेट अपने नाम किया था. जिसमें उन्होंने 3 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया था. जबकि 16 एकदिवसीय मैच में उन्होंने 35.87 के औसत से 15 विकेट हासिल किये थे. इस बीच इनकी इकॉनमी 4.27 की रही थी.
Related posts
Quick Look!
INDvsWI : किरोन पोलार्ड ने जीत के बाद अपने खिलाड़ियों के बांधे तारीफों के पुल
हैदराबाद में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया था. आज इन दोनों टीमों के बीच तिरुवनंतपुरम में…