मुख्य चयनकर्ता

2. अजित अगरकर (वेस्ट जोन)

इन 5 खिलाड़ियों को मिल सकती है भारतीय टीम की नई चयन समिति में जगह 1

मुंबई के लिए खेलने वाले पूर्व भारतीय गेंदबाजी आलराउंडर अजित अगरकर का नाम वेस्ट जोन से सामने आ रहा है. वो एक समय भारतीय टीम के मुख्य तेज गेंदबाज की भूमिका भी निभा चुके हैं. जिसके कारण उनके अनुभव को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है की इस बार की चयनसमिति बहुत मजबूत होने वाली है.

Advertisment
Advertisment

गेंदबाजी आलराउंडर अजित अगरकर ने भारतीय टीम से संन्यास के बाद पहले क्रिकेट एक्सपर्ट के तौर पर काम किया. इसके साथ ही वह मुंबई टीम के लंबे समय तक मुख्य चयनकर्ता भी रहे. जहाँ पर उन्होंने बड़े फैसले लिए थे. उन्हें चयनकर्ता की भूमिका के बारे में अनुभव मौजूद है जो टीम के काम आ सकता है.

अजित अगरकर ने भारतीय टीम के लिए 24 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 58 विकेट हासिल किये. जबकि 191 एकदिवसीय मैच में उन्होंने 27.85 के औसत से 288 विकेट अपने नाम किये. टी20 फ़ॉर्मेट में उन्होंने 4 मैच खेले. जिसमें उन्होंने 28.33 के औसत से 3 विकेट भी लिए.