भारतीय टीम में जगह न मिलने के बाद चैम्पियन्स ट्राफी से पहले आयरलैंड की टीम में शामिल हुआ यह भारतीय खिलाड़ी 1

1 अरब 35 करोड़ वाले इस देश में कई खिलाड़ी भारतीय टीम में शामिल होने का सपना देखते है, मगर कुछ ही खिलाड़ियों का ही ये सपना पूरा हो पता है, बाकी खिलाड़ी या तो अपने मौके का इंतजार ही करते रह जाते है या फिर अपने सपने को पूरा करने के लिए दुसरे देश के लिए खेलने चले जाते है. न जाने कितने भारतीय मूल के खिलाड़ियों ने दूसरी विदेशी टीमो के लिए खेला है और अच्छा प्रदर्शन किया है फिर चाहे वह वेस्टइंडीज के लिए खेलने वाले शिव नारायण चंद्रपॉल हो या इंग्लैंड के मोंटी पानेसर या फिर न्यूजीलैंड के जीतन पटेल ऐसी ही एक लम्बी खिलाड़ियों की सूचि है, जो भारतीय मूल के होके दूसरी विदेशी टीमो से खेले और इसी सूचि में एक नाम और ‘सिमी सिंह’ का भी जुड़ गया है. जो अब आयरलैंड के लिए खेलते हुए नजर आयेंगे.बैंगलोर ने किया कोलकाता के खिलाफ अपनी टीम का ऐलान, जीत की तालाश में कोहली ने जताया अब युवाओं पर भरोसा और किये बड़े बदलाव

भारतीय टीम में जगह न मिलने के बाद चैम्पियन्स ट्राफी से पहले आयरलैंड की टीम में शामिल हुआ यह भारतीय खिलाड़ी 2

Advertisment
Advertisment

ट्राएंगुलर सिरीज के लिए हुआ चयन 

12 मई से आयरलैंड, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच ट्राएंगुलर सीरीज खेली जानी है, जिसके लिए आयरलैंड की टीम में 30 साल के सिमी सिंह का को शामिल किया गया है.ऑलराउंडर खिलाड़ी सिमी को एंडी मैक्ब्रिन की जगह पर टीम में शामिल किया गया है. हाल में हुए इंग्लैंड से दो मैचों की सीरीज में एंडी को लिया गया था, लेकिन इस ट्राएंगुलर सीरीज में उनकी जगह पर सिमी को तरजीह दी गई है.उन्होंने आयरलैंड वोल्व्स और लेइंस्टर लाइटिंग दोनों टीमों से खेलते हुए अपने शानदार प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था.

आयरलैंड के हेड कोच जॉन ब्रेसवेल ने चयन पर कहा

“मैं उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से काफी प्रभावित हुआ हूं. वो एक समझदार क्रिकेटर हैं. मैच के माहौल के अनुसार वो खुद को ढाल लेते हैं. उनकी तकनीक अच्छी है और वे मैदान के चारों ओर रन बना सकते हैं.”

Advertisment
Advertisment

पिछले महीने ही मिली आयरलैंड की नागरिकता

सिमी सिंह को पिछले महीने ही आयरलैंड की नागरिकता मिली है. सिमी का जन्म भारत के पंजाब में हुआ था. मगर बचपन से ही वह पंजाब से आयरलैंड में चले गए थे.डेनियल विटोरी ने किया आल-टाइम XI का ऐलान, 3 भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह, धोनी को नहीं मिली इस टीम में जगह

टीम में चुने जाने पर सिमी ने कहा

“टीम में चुने जाने से बहुत खुश हूं, किशोरावस्था में आयरलैंड इसी उम्मीद के साथ आया था कि एक दिन मैं हरी जर्सी जरूर पहनूंगा. टीम में शामिल होकर खुद को भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं. मैं परिवार, दोस्तों और वाय एम सी ए क्लब का साथ देने के लिए शु्क्रिया अदा करता हूं, क्योंकि इनके बिना ये मुमकिन नहीं हो पाता.”

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul