टीम इंडिया मौजूदा समय में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) टूर्नामेंट खेल रही है। अब तक भारत ने टूर्नामेंट में दो मुकाबले खेले हैं और दोनों ही मुकाबले में टीम इंडिया(Team India) को 6 विकेट से जीत मिली है। पहला मुकाबला टीम इंडिया (Team India) ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया तो वहीं दूसरा पाकिस्तान को 6 विकेट से शिकस्त दी।
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के बाद टीम इंडिया (Team India) इस साल कई देशों के साथ टी20 टूर्नामेंट के खेलेगी। वहीं अगले साल यानी सितंबर 2026 में टीम इंडिया (Team India) को अफगानिस्तान के साथ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके लिए टीम इंडिया (Team India) ने अभी से तैयारियां कर ली है।
सूर्या कुमार यादव को मिलेगी टीम की कमान
सितंबर 2026 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले टी20 मुकाबले में टीम (Team India) में कई बड़े बदलाव किए जा सकते हैं। इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों को मौका मिलने की संभावना है। टीम इंडिया (Team India) की कमान सूर्या कुमार यादव को सौंपी जा सकती है। वहीं युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल टीम (Team India) में बड़ी भूमिका निभाते दिख सकते हैं।
वहीं टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल आगामी टी20 सीरीज में उपकप्तान बनाए जा सकते हैं। गिल को टी20 में कप्तानी का अनुभव है। वर्तमान समय में वह वनडे टीम (Team India) के उपकप्तान हैं। सूर्या को टीम (Team India) की कप्तानी सौंपने की बड़ी वजह है। उनकी कप्तानी में टीम ने कई मुकाबले जीते हैं। ऐसे में बीसीसीआई एक बार फिर उनपर भरोसा जता सकती है।
बुमराह-हार्दिक को भी टीम में मिलेगी जगह
सूर्या के नेतृत्व में टीम (Team India) में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। जिन खिलाड़ियों को सितंबर 2026 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले के लिए टीम इंडिया (Team India) में जगह मिल सकती हैं उनके तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का नाम भी शामिल है। इनके अलावा अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, हर्फित राणा, वरुण चक्रवर्ती, ऋषभ पंत को भी टीम में जगह मिल सकती है।
अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए संभावित Team India
सूर्या कुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, ऋषभ पंत, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह।
डिस्क्लेमर: इस लेख को मनोरंजन के लिहाज से लिखा गया है। बीसीसीआई और टीम इंडिया ने अब तक कोई घोषणा नहीं की है।