विश्व वरीयता का प्राप्त पद अमेरिकी शीर्ष महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्सने मियामी ओपन के फाइनल मुकाबले में अपने नाम का झंडा गाड़ते हुए स्पेन की कार्ला सुआरेज नैवरो को मातदेकर यहां करियर का आठवां खिताब जीत लिया। सेरेना यहाँ जोश भरे फॉर्म में नजर आईंऔर उन्होंने नैवरो को एक घंटा से भी कम समय में सीधे सेटो में छ:-दो ,छ:-शून्य सेहार का सामना करना पड़ा ।
सेरेनाइतने पुरे जोश में भरे हुए फॉर्म में थीं कि इसे इसी से समझा जा सकता है कि नैवरो न जहांतीन विनर लगा कर अपना नाम हांसिल किया फिर दूसरी तरफ वहीं सेरेना ने 29 विनर लगाए और पहली सर्विस पर 95 फीसदी अंक प्राप्त करने में सफल रहीं। इस सीजन में सेरेना का पहला नहीं बल्कि यह दूसरा खिताबहै। इससे पहले वह ऑस्ट्रेलिया ओपन ग्रैंड स्लैम जीतने में पूरी तरह सफलता प्राप्त की थीं।