न्यूजीलैंड ए के साथ सीरीज खत्म, तुरंत इस टीम से जुड़ेंगे श्रेयस अय्यर 1

भारत ए टीम न्यूजीलैंड ए के साथ न्यूजीलैंड में सीरीज खेल रही थी. इंडिया ए टीम के लिए न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज खेल रहे भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को मुंबई रणजी टीम में शामिल किया गया है. मुंबई ने 14 दिसंबर से बड़ौदा के खिलाफ शुरू हो रहे एलीट ग्रुप ए रणजी मैच के लिए अनुभवी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल किया है.

अय्यर भारत ए टीम के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर गए थे 

न्यूजीलैंड ए के साथ सीरीज खत्म, तुरंत इस टीम से जुड़ेंगे श्रेयस अय्यर 2

Advertisment
Advertisment

अय्यर भारत ए टीम के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर गए हैं लेकिन इस दौरे का तीसरा और अंतिम एकदिवसीय मैच मंगलवार को माउंट मानगानुई के बे ओवल में खेला गया. टीम ने ये मैच 75  रनों से जीत लिया. इसी के साथ टीम ने 3 मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड का सुपड़ा साफ़ कर दिया. अब श्रेयश अय्यर वापस स्वेदश लौट आएंगे.बता दें, अय्य्यर भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में हुई टी-20 सीरीज का भी हिस्सा थे.

सिद्धेश लाड की अगुआई वाली टीम की घोषणा की गई 

न्यूजीलैंड ए के साथ सीरीज खत्म, तुरंत इस टीम से जुड़ेंगे श्रेयस अय्यर 3

मु्ंबई क्रिकेट संघ ने अपनी वेबसाइट पर सिद्धेश लाड की अगुआई वाली टीम की घोषणा की. पिछले कुछ समय से खराब फार्म से जूझ रहे पूर्व कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव को टीम से बाहर कर दिया गया है.गौरतलब है कि चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हार्दिक पांड्या भी इस मैच में उतरेंगे.चोट से उबर चुके हार्दिक को मुंबई के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए बडौदा टीम में जगह दी गई है.

टीम इस प्रकार है:

Advertisment
Advertisment

सिद्धेश लाड (कप्तान), श्रेयस अय्यर, जय बिस्टा, आदित्य तारे, एकनाथ केरकर, शिवम दुबे, आकाश पार्कर, कर्ष कोठारी, विक्रांत आती, ध्रुमिल मातकर, रायस्टन डियास, मिनाद मांजरेकर, शुभम रंजने, भूपेन लालवानी और बद्री आलम।

न्यूजीलैंड ए के साथ सीरीज खत्म, तुरंत इस टीम से जुड़ेंगे श्रेयस अय्यर 4

 

बड़ौदा टीम:

केदार देवधर, आदित्य वाघमोडे, विष्णु सोलंकी (उपकप्तान), यूसुफ पठान, स्वप्निल सिंह, भार्गव भट, सोएग ताई, रिषी अरोठे, लुकमान मेरिवाला, शिवालिक शर्मा, मितेश पटेल (विकेटकीपर), धीरेन मिस्त्री, सोयेब सेपारिया, प्रत्यूष कुमार और हार्दिक पंड्या.

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आपको हम जल्दी पहुंचा सके।