वीडियो : सूर्या को बल्लेबाजी के दौरान उकसाने लगे शादाब-रिजवान, आपा खोकर SKY ने खोया अपना विकेट
वीडियो : सूर्या को बल्लेबाजी के दौरान उकसाने लगे शादाब-रिजवान, आपा खोकर SKY ने खोया अपना विकेट

भारत और पाकिस्तान के बीच दशकों से कांटेदार मुकाबला होते आया है। एक समय था जब अकरम,अख़्तर जैसे पाकिस्तानी गेंदबाज भारतीय खिलाड़ियों के साथ छींटाकशी करते नज़र आते थे। आज भी भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच में उसी तरह का रोमांच नज़र आता है।

पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है। बता दें कि 4 सितंबर को पाकिस्तान द्वारा भारत को एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में करारी हार सामना करना पड़ा है। इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रन का लक्ष्य रखा था जिसके बाद पाकिस्तान की टीम ने मैच के आखिरी ओवर में यह लक्ष्य प्राप्त कर लिया।

Advertisment
Advertisment

सूर्यकुमार यादव को स्लेज करते दिखे रिजवान और शादाब

वीडियो : सूर्या को बल्लेबाजी के दौरान उकसाने लगे शादाब-रिजवान, आपा खोकर SKY ने खोया अपना विकेट 1

इस मैच की सबसे खास दृश्य तब देखने को मिला जब एशिया कप के सुपर फोर मैच में मोहम्मद रिजवान और शादाब खान द्वारा भारतीय स्टार सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को स्लेज करने की कोशिश की गई।

बता दें कि पाकिस्तान के गेंदबाज ने भारत के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ऑफ़ स्टंप से बाहर गेंद कर रहे थे और फिर गेंद करते ही उनकी तरफ जाकर उन्हें घुर रहे थे.

रिजवान ने भी दो बार सूर्यकुमार के पास जा कर उन्हें स्लेज करने की कोशिश की इसके बाद पाकिस्तानी गेंदबाज शादाब भी विकेटकीपर रिज़वान के साथ जुड़ गए फिर दोनों पाकिस्तानियों ने सूर्या को स्लेज करना शुरू कर दिया।

Advertisment
Advertisment

स्लेजिंग के कुछ ओवरों के बाद सूर्यकुमार यादव आउट

वीडियो : सूर्या को बल्लेबाजी के दौरान उकसाने लगे शादाब-रिजवान, आपा खोकर SKY ने खोया अपना विकेट 2

इस स्लेजिंग के कुछ ओवरों के बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) मोहम्मद नवाज़ की गेंद पर आसिफ अली के हाथों आउट हुए।

बता दें कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) 13 रन खेलकर पवेलियन लौटे। इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने मैच के लिए दो बदलाव किए जिनमें दिनेश कार्तिक की जगह दीपक हुड्डा और रविंद्र जडेजा की जगह रवि बिश्नोई को मैच में मौका दिया गया।