शाहीन अफरीदी के रिप्लेसमेंट के तौर पर हसन अली और मीर हमजा के अलावा इन 2 नामों पर भी सेलेक्टर्स कर सकते हैं विचार
शाहीन अफरीदी के रिप्लेसमेंट के तौर पर हसन अली और मीर हमजा के अलावा इन 2 नामों पर भी सेलेक्टर्स कर सकते हैं विचार

एशिया कप 2022 के आगाज को अब चंद ही दिन बचे हुए हैं और उससे पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लग चुका है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) के चोटिल होकर बाहर होने के बाद अब बोर्ड और कप्तान के पास उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर जल्द ही किसी घातक गेंदबाज का चयन करना होगा। फिलहाल शाहीन के बाहर होने के बाद दो नामों पर विचार किया  जा रहा है जिसके बारे में चलिए आगे जानते हैं।

इन दो गेंदबाजों के नाम पर हो सकता है विचार

शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi ) के इंजर्ड होने के बाद पीसीबी और कप्तान बाबर आजम के लिए मुश्किलें बढ़ चुकी हैं। हालांकि उनके रिप्लेसमेंट के लिए जिन दो नामों पर जोर दिया जा रहा है वो हसन अली और मीर हमजा है। बता दें कि एशिया कप के लिए चयन हुए टीमों में हसन अली को शामिल नहीं किया गया था जिसपर फैंस काफी ज्यादा नाराज हुए थे।

Advertisment
Advertisment

हसन अली की हो सकती है वापसी

Hasan Ali
Hasan Ali

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी, जिसमें अनुभवी खिलाड़ी शोएब मलिक के साथ गेंदबाज हसन अली को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। हसन अली को स्कॉड में शामिल न करने पर फैंस काफी ज्यादा नाराज हुए थे लेकिन अब शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) के चोटिल होने की वजह से उनके जगह हसन अली की टीम में वापसी हो सकती है। बता दें कि हसन अली ने अब तक पाकिस्तान के लिए 49 टी20 मुकाबले खेलते हुए 8.35 की इकोनॉमी रेट और 23.1 की औसत से 60 विकेट चटका चुके हैं। अली ने अपना आखिरी टी20 इसी साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।

मीर हमजा को मिल सकता है मौका

Mir Hamza
Mir Hamza

शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) के एशिया कप से बाहर होने बाद मीर हमजा के नाम पर भी विचार किया जा रहा है। मीर हमजा ने पाकिस्तान के लिए टेस्ट फॉर्मेट में साल 2018 में डेब्यू किया था जिसके बाद से उन्हें दोबारा मौका नहीं दिया गया है। वहीं सफेद गेंद के प्रारूप में उन्होंने अब तक पाकिस्तान के लिए डेब्यू नहीं किया है।

ये दो खिलाड़ी भी बन सकते हैं सेलेक्टर्स की पसंद

शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) के एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद हसन अली और मीर हमजा को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया जा सकता है। लेकिन उन दो नामों के अलावा सेलेक्टर्स जमान खान और जाहिद महमूद के नाम पर भी विचार कर सकती है।

जमान खान

Zaman Khan
Zaman Khan

20 वर्षीय पाकिस्तानी गेंदबाज जमान खान को अब तक पाकिस्तान की नेशनल टीम की तरफ से डेब्यू करने का मौका नहीं मिल पाया है। लेकिन उन्होंने पाकिस्तान प्रीमियर लीग यानी की पीसीएल में इस साल शानदार गेंजबाजी करते हुए सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा था। जमान ने पीएसएल में 13 मुकाबले खेलकर 8.20 की इकोनॉमी रेट से कुल 18 विकेट चटकाए थे। पीएसएल के प्रदर्शन के दम पर उन्हें एशिया कप का टिकट मिल सकता है। बता दें कि जमान की गेंदबाजी को देखते हुए उनकी तुलना श्रीलंकाई दिग्गज लसिथ मलिंगा से की जाती है।

Advertisment
Advertisment

जाहिद महमूद

Zahid Mahmood
Zahid Mahmood

शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) के रिप्लेसमेंट के तौर पर जाहिर महमूद को भी टीम में शामिल किया जा सकता है। महमूद ने पाकिस्तान के लिए अबतक केवल एक ही टी20 मुकाबला खेला है जिसमें उन्होंने कमाल की गेदंबाजी करते हुए 10.00 की इकोनॉमी रेट से 3 विकेट चटकाए थे।

बता दें कि इन नामों के अलावा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ऑलराउंडर दानिश अजीज के नाम पर भी विचार कर सकती है। अब देखना दिलचस्प होगा कि शाहीन अफरीदी की जगह सेलेक्टर्स किसे टीम में शामिल कर सकते हैं।