OMG! महिला टीम की कप्तान मिताली राज को एक दिन भारतीय पुरुष टीम के कोच की भूमिका में देखना चाहते हैं किंग खान 1

भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज आज किसी पहचान की मोहताज नही हैं. वह इन दिनों कई बड़े मंचो की शोभा भी बढ़ा रही हैं, वह कई टॉक शो में नजर आईं हैं, अब वह एक और ख़ास शो में नजर आने वाली हैं, टीवी में प्रसारित होने वाले इस शो की शूटिंग पूरी हो चुकी है लेकिन अभी प्रसारित नहीं हुआ है, यह शो है बॉलीवुड के नायक शाहरुख खान के द्वारा प्रस्तुत किया जाता है. इस शो का नाम है ‘टेड टॉक्स इंडिया नई सोच’.

शाहरुख के इस शो में अपने क्षेत्र में नायाब काम करने वाले लोग आमंत्रित किये जाते हैं, जहां शाहरुख भी उनसे सवाल पूछते हैं, ऐसे ही एक एपिसोड में भारतीय महिला टीम की कप्तान को निमंत्रित किया गया, जहां उन्होंने कई राज खोले.

Advertisment
Advertisment

इस लिए पढ़ती हैं किताब-

OMG! महिला टीम की कप्तान मिताली राज को एक दिन भारतीय पुरुष टीम के कोच की भूमिका में देखना चाहते हैं किंग खान 2

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज का कहना है कि वह मैच के दबाव को कम करने के लिए किताब पढ़ती हैं. मिताली ने शाहरुख खान के शो ‘टेड टॉक्स इंडिया नई सोच’ में इस बात को जाहिर किया.

टेलीविजन चैनल ‘स्टार प्लस’ पर प्रसारित होने वाले शो में पहुंची मिताली ने कहा, ‘जब आप मैदान पर होते हो और हर कोई आप की ओर देखता है तो उस वक्त यह केवल एक खेल नहीं होता. इसलिए, यह जरूरी है कि हम अपने लक्ष्य पर एकाग्र रहें और मैदान पर बेहतरीन प्रदर्शन करने का हम सबका अपना अलग तरीका है.’

Advertisment
Advertisment

भारत की प्रमुख पुरुष टीम को देंगी कोचिंग-

OMG! महिला टीम की कप्तान मिताली राज को एक दिन भारतीय पुरुष टीम के कोच की भूमिका में देखना चाहते हैं किंग खान 3

शारुख खान ने शो में मिताली राज से कहा कि आप कमाल खेलती हैं, आप ने जिस तरह भारतीय क्रिकेट टीम को इतने ऊपर पहुंचाया है, वह काबिले तारीफ़ है, मैं आपको एक दिन पुरुष क्रिकेट टीम को कोचिंग देते हुए देखना चाहता हूं.  इस पर मिताली ने कहा, मैं हमेशा अपना सौ प्रतिशत देने की कोशिश करूंगी. 

महिला क्रिकेट पर मिताली राज

OMG! महिला टीम की कप्तान मिताली राज को एक दिन भारतीय पुरुष टीम के कोच की भूमिका में देखना चाहते हैं किंग खान 4

किताब पढने की शौकीन मिताली राज को भारत सरिकार की ओर से अर्जुन अवार्ड और देश के चौथे सर्वोच्च सम्मान पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है. मिताली की कप्तानी में भारत ने दो बार विश्व कप फाइनल का सफर तय किया है. मिताली ने इंग्लैंड में हुए वर्ल्डकप की 9 पारियों में कुल 409 रन बनाए थे और वह सर्वाधिक रन बनाने वालीं भारतीय बनीं थीं.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...