लॉकडाउन की वजह से इस भारतीय खिलाड़ी की बीमार पत्नी को नहीं मिल पा रहा ईलाज 1

कोरोना वायरस के चलते लगभग पूरी दुनिया लॉकडाउन में कैद है. भारत में भी बिगड़ती स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन को 3 मई तक और आगे बढ़ा दिया है. इस महामारी के चलते हुए लॉकडाउन में तमाम लोग घर से दूर फंसे हुए हैं. इस बीच पता चला है कि भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शाहदाब नदीम कोलकाता में फंसे हुए हैं और वह अपनी पत्नी के इलाज के लिए जाना चाहते हैं.

लॉकडाउन में फंसे हुए हैं शाहदाब नदीम

लॉकडाउन

Advertisment
Advertisment

लॉकडाउन के चलते घरों से बाहर रहने वाले लोग अपनी नौकरी, पढ़ाई के चलते घर वापस नहीं लौट सके और अब वह लॉकडाउन में फंसे हुए हैं. वहीं भारत के गेंदबाज शाहबाज नदीम इस माहौल में झारखंड में फंसे हुए हैं और वह अपनी बीमार पत्नी का इलाज नहीं करा पा रहे हैं. नदीम ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा,

पत्नी के एमआरआई समेत कुछ जरूरी टेस्ट होने हैं. यहां धनबाद में भी पता किया, लेकिन ऐसी सुविधा उपलब्ध नहीं हो सकी। बंगाल सरकार से भी मदद के लिए बात की, लेकिन निराशा ही हाथ लगी.

बॉर्डर पर ही रोक लिया गया

मुजफ्फरपुर के रहने वाले शाहबाज नदीम की पत्नी समन अख्तर 4-5 महीने से फैटी लीवर का इलाज करा रही हैं. उनके कुछ टेस्ट के लिए कोलकाता जाना था. असल में समन के मायका धनबाद के पास स्थित झरिया में है. यहां उनकी पत्नी को बेहतर मेडिकल सुविधा नहीं मिल पा रही है

नदीम ने आगे बताया,

कि किसी तरह से हाल ही में धनबाद जिला प्रशासन से अनुमति के बाद कोलकाता रवाना हो गए थे, लेकिन झारखंड-पश्चिम बंगाल बार्डर पर उन्हें रोक लिया गया.

धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व सचिव और नदीम के बचपन के कोच एसए रहमान ने भी बताया,

Advertisment
Advertisment

उन्हें बंगाल में घुसने नहीं दिया गया. उन्होंने पुलिसवालों से कहा कि उनकी पत्नी की तबीयत ठीक नहीं है. लेकिन किसी ने भी उनकी बात पर भरोसा नहीं किया.

नदीम ने भारत के लिए खेला है 1 टेस्ट मैच

लॉकडाउन

झारखंड क्रिकेट टीम से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले शाहबाज नदीम को घरेलू क्रिकेट का अच्छा प्रदर्शन देखते हुए टीम मैनेजमेंट ने साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के साथ खेली गई घरेलू टेस्ट सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिला था. असल में रांची टेस्ट मैच से पहले कुलदीप यादव को इंजरी हो गई थी जिसके बाद ही शाहबाज को खेलने का मौका मिला. उस मैच की दोनों ही पारियों में नदीम ने 104 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे.