shaheen afridi

टी20 विश्व कप में पाकिस्तान ने पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। आखिरी बार पाकिस्तान ने 2009 में फाइनल खेला था और उस दौरान टीम खिताब जीतने में सफल रही थी। बता दें कि पाकिस्तान की जीत की चर्चा के साथ मैदान में शाहीन अफरीदी से जुड़ा एक ऐसा दृश्य देखने को मिला जिसको देखने के बाद सभी लोगों ने प्रसंशा की है।

प्यासे फैन ने शाहीन अफरीदी से मांगा पानी

shaheen afridi

वायरल वीडियो में शाहीन बाउंड्री के पास फील्डिंग करते नज़र आ रहे हैं। इस बीच एक फैन ने शाहीन अफरीदी को आवाज लगाई और उनसे पानी मांगा। फैन ने कहा, ‘शाहीन भाई पानी मिलेगा। बहुत गर्मी है शाहीन भाई। हम मेलबर्न से आए हैं शाहीन भाई।’

फैन की बात सुनकर पहले शाहीन ने पहले कुछ नहीं बोला, लेकिन थोड़ी ही देर बाद वह पलटे और बाउंड्री के पास रखी दो पानी की बोतल उठाकर उन्हें दे दिया । शाहीन से पानी की बोतल मिलने के बाद वह बेहद खुश नज़र आया।

शाहीन अफरीदी लौटे फॉर्म में

VIDEO: 'शाहीन भाई पानी मिलेगा, बहुत दूर से आए हैं...', फैन की अपील पर शाहीन अफरीदी का दिल छू लेने वाला रिएक्शन हुआ वायरल 1

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सिडनी में खेले इस मैच में पाकिस्तान टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की। न्यूजीलैंड टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 152 रन बनाए थे।

जबाव में पाकिस्तान टीम ने 19.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। पाकिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं गेंदबाजों में शाहिन अफरीदी ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट हांसिल किए।

इस मैच से पहले शाहिन अफरीदी इस टूर्नामेंट में अच्छे लय में नहीं दिख रहे थे। लेकिन पिछले कुछ मैचों में उनका प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है और फाइनल में पहुँचने के बाद सभी की नज़र उनपर रहने वाली है।