पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Aridi) ने इस बात को स्वीकार किया कि जब उन्हें चोट लगी थी, तब उन्होंने क्रिकेट छोड़ने का मन बना लिया था। अफरीदी श्रीलंका के खिलाफ अगस्त 2022 में चोटिल हो गए थे, जिसके बाद वो एशिया कप से बाहर हो गए थे।
वहीं, टी20 विश्व कप 2022 में उन्होंने वापसी की लेकिन उस टूर्नामेंट में वो फिर से चोटिल हो गए और अब तक पाक टीम से बाहर चल रहे हैं। इस बात में कोई शक नहीं है की शाहीन अफरीदी (Shaheen Aridi) विश्व क्रिकेट के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं लेकिन ये भूला नहीं जा सकता है कि चोटिल होना उनकी समस्या बन चुका है।
क्रिकेट छोड़ने का मन बना चुके थे अफरीदी
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Aridi) घुटने में चोट की वजह से अपनी नेशनल टीम से बाहर चल रहे हैं। शाहीन को पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी की “रीढ़” माना जाता है। सर्जरी के बाद वो पाकिस्तान सुपर लीग के आगामी सत्र में खेलने के लिए तैयार हैं। इसी बीच उन्होंने ये खुलासा किया है कि उन्होंने क्रिकेट छोड़ने का मन बना लिया था।
अफरीदी ने पीसीबी डिजिटल से कहा,
“कई बार मैं हार मान लेना चाहता था। मैं सिर्फ एक मसल पर काम कर रहा था और उसमें सुधार नहीं हो रहा था। अक्सर पुनर्वास सत्रों के दौरान, मैं खुद से कहता था ‘यह बहुत हो गया, मैं अब यह नहीं कर सकता’।”
उन्होंने आगे कहा,
”लेकिन तब मैं YouTube पर अपनी गेंदबाजी देखता था और देखता था कि मैंने कितना अच्छा किया था और इससे मुझे प्रेरणा मिली और मैंने खुद से कहा ‘थोड़ा और जोर लगाने के लिए’ … चोट के कारण क्रिकेट से बाहर होना एक तेज गेंदबाज के लिए निराशाजनक है”।
अफरीदी के बाहर होने से पाक टीम को हुआ नुकसान
गौरतलब है कि शाहीन अफरीदी (Shaheen Aridi) जब से पाक टीम से बाहर हैं, उसके बाद से ही बाबर एंड कंपनी की हालत ख़राब चल रही है। पाक टीम को घर में इंग्लैंड से 3-0 से हारने के बाद, बाबर आज़म की कप्तानी वाली टीम ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 0-0 से श्रृंखला टाई करने के लिए संघर्ष किया। नतीजा ये हुआ कि पाक टीम विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के रेस से बाहर हो गई।