शाहिद अफरीदी

भारत के सलामी बल्लेबाज और सिक्सर किंग के नाम से पहचाने जाने वाले युवराज सिंह ने सोमवार को संन्यास की घोषणा कर दी। इसके बाद भारत के दिग्गज खिलाड़ी व साथी खिलाड़ी युवराज के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपनी फीलिंग्स जाहिर कर रहे हैं।

शाहिद अफरीदी ने भी युवराज सिंह के लिए किया पोस्ट

इसी क्रम में भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बड़े प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भारत और पाकिस्तान के बीच खराब द्विपक्षीय संबंध को किनारे रखते हुए युवराज सिंह के लिए एक खूबसूरत संदेश छोड़ा है। उन्होंने अपने पोस्ट में युवराज के शानदार करियर के लिए शुभकामनाएं दी।

Advertisment
Advertisment

साथ ही लिखा आप एक शानदार बल्लेबाज और स्वभाव वाले फील्डर थे। आपकी लड़ने की क्षमता बहुत प्रेरणादायक है, हमने एक साथ काफी अच्छा समय बिताया। आपके आगे के जीवन के लिए आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

युवराज ने बीसीसीआई से ज़ाहिर की इच्छा

युवराज सिंह ने मुंबई में एक प्रेस कॉन्फेंस के दौरान अपनी रिटायरमेंट की घोषणा की। इस मौके पर उन्होंने बीसीसीआई से देश के बाद अन्य टी-20 खेलने की इच्छा जाहिर की है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा कि ‘मैं टी-20 क्रिकेट खेलना चाहता हूं। अपनी लाइफ में इन मैच को खेलकर मैं अपनी जिंदगी का आनंद लेना चाहता हूं।’

युवराज सिंह के संन्यास लेने के बाद भावुक हुए शाहिद अफरीदी कही ये बात 1

Advertisment
Advertisment

मैं आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में दबाव और प्रदर्शन की परवाह नहीं करता। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं बीसीसीआई की अनुमति के साथ, जाना और खेलना चाहूंगा। मेरा क्रिकेट करिया और कठिनाईयों से भरा रहा है। मुझे लगता है कि मैं इसके लायक हूं।

आईपीएल 2019 में 4 मैच के बाद खो दिया था अपना फॉर्म

युवराज सिंह के संन्यास लेने के बाद भावुक हुए शाहिद अफरीदी कही ये बात 2

आईपीएल 2019 में युवराज सिंह मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल रहे थे। पचासे से टूर्नामेंट की शुरूआत करने के बाद बहुत जल्द उन्होंने अपना फॉर्म खो दिया। परिणामस्वरूप 4 मैच खेलने के बाद वह डगआउट में ही बैठे नजर आए।

युवराज सिंह के संन्यास लेने के बाद भावुक हुए शाहिद अफरीदी कही ये बात 3

आपको बता दें, आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 इंग्लैंड एंड वेल्स में खेला जा रहा है। और 16 जून को भारत-पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। इस मैच का सभी क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।