पाकिस्तान के पास ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने का अच्छा मौका हैं : शाहिद अफ़रीदी 1

पाकिस्तान की टीम हमेशा से ही अप्रत्याशित टीम रही हैं. जिसका उदहारण ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध ब्रिसबेन, गाबा डे-नाईट टेस्ट के आख़िरी दिन में देखने को मिला. 490 रनों के लक्ष्य को पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम ने बेहद शानदार खेल दिखाया और लगभग ऑस्ट्रेलिया के मुहं से जीत छीन ही ली थी, लेकिन अंत में 39 रनों की हार झेलनी पड़ी.

यह भी देखे : विडियो : मैदान के बाहर एक दर्शक ने पकड़ा ब्रेंडन मैकुलम का असंभव कैच

Advertisment
Advertisment

पहली पारी में 142 रनों पर आल-आउट होने बाद पाकिस्तान की टीम ने टेस्ट की चौथी पारी में 490 रनों के लक्ष्य के जवाब में असद शफ़ीक़ के शानदार शतक और निचलेक्रम की दमदार बल्लेबाजी की मदद 450 रन बनाये और एक बेहद रोमांचक टेस्ट में 39 रनों की हार झेलनी पड़ी. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच अगला बॉक्सिंग डे टेस्ट मेलबोर्न में खेला जायेगा. ब्रिसबेन टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के बाद शाहिद अफ़रीदी को लगता है कि पाकिस्तान की टीम में अगले दोनों टेस्ट जीत जीतकर इतिहास रचने की क्षमता हैं.

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून से बात करते हुए अफ़रीदी ने कहा,

यह भी देखे : विडियो : मोहम्मद आमिर बीच मैदान पर हुए बहुत बुरी तरह से घायल, हो सकता था करियर ख़त्म

“हमारे पास ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने का अच्छा मौका हैं. पाकिस्तान ने पहले टेस्ट में अच्छा खेल दिखाया, ख़ासतौर पर शानदार शतक लगाने वाले असद शफ़ीक़ ने. ब्रिस्बेन टेस्ट के  प्रदर्शन से निश्चित रूप से हौसला आयेगा”.

Advertisment
Advertisment

पूर्व पाकिस्तानी आल-राउंडर का मानना है कि अगले दोनों टेस्ट की पिच पाकिस्तान के अनुकूल होगी.

अफ़रीदी ने कहा,

“मेलबोर्न और सिड्नी की पिच पाकिस्तान के अनुकूल होगी. पाकिस्तान के बल्लेबाज़ और गेंदबाजो दोंनो को वहा की परिस्थितियां मदद करेगी और मैं अगले दोनों मैच जीतने के लिए टीम का समर्थन कर रहा हूँ”.

यह भी देखे : विडियो : 97 पर आउट होने के बाद भी शतक बना गए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने मोहम्मद आमिर का समर्थन करते हुए कहा, कि

”आमिर सीरीज में टीम के महत्वपूर्ण खिलाडी साबित होगा. आमिर ऑस्ट्रेलिया में अपना पुराना प्रदर्शन दोहराने में नाकाम रहे है, जिसके बाद उन्हें आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा हैं.”

अफ़रीदी ने कहा,

“मैंने टी-ट्वेंटी विश्वकप के दौरान आमिर के चयन का समर्थन (कप्तान के तौर पर) किया, जब से मैंने महसूस किया कि वह हमारे लिए एक बेहतर विकल्प सिद्ध हो सकते है”

यह भी देखे : चेन्नई टेस्ट : विडियो : मैदान पर अपना आपा खो बैठे लोकेश राहुल, किया अभद्र भाषा का इस्तेमाल

अंत में अफ़रीदी ने कहा, कि

“मैंने आमिर का समर्थन किया क्यूंकि उसने अपने कार्यों का पश्चाताप किया. मुझे लगता है कि आमिर में बहुत सुधार आया है और ब्रिसबेन टेस्ट में गेंद और बल्ले से अच्छा काम किया हैं. मुझे उम्मीद है कि अगले दो टेस्ट मैचो में आमिर टीम की जीत के लिए अहम योगदान देगे”.

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.