छीन गयी एशिया कप 2023 की वेन्यू तो बीसीसीआई पर आग बबूला हो उठे शाहिद अफरीदी

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के क्वालीफायर राउंड के साथ वॉर्म अप मुकाबले भी खेले जा रहे हैं। इसी मुकाबलों के बीच बीसीसीआई ने एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान जाकर खेलने से इंकार कर दिया है जिसके बाद पाकिस्तान में तो हाहाकार ही मच गया है। बता दें कि एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान से छीन ली गयी है।

दरअसल बीसीसीआई (BCCI) के सचिव और एशियन क्रिकेट काउंसिल के चीफ जय शाह ने इस बात को 91वीं वार्षिक जनरल मीटिंग (AGM) में साफ कर दिया है कि टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. वहीं अब एशिया कप न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा।

Advertisment
Advertisment

इसके बाद पाक टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने बीसीसीआई (BCCI) पर अपना गुस्सा निकालते हुए एक बयान दिया है।

पाकिस्तान से छीनी एशिया कप की मेजबानी

PCB

एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान में होने वाला था, लेकिन अब उनसे मेजबानी छीन ली गयी है। इस बात का खुलासा खुद बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह ने किया। बता दें कि पहले के तय कार्यक्रम के मुताबिक, 2023 एशिया कप पाकिस्तान में होना था, लेकिन बीसीसीआई ने वहां जाने से इंकार कर दिया था।

बीसीसीआई (BCCI) ने इस टूर्नामेंट के लिए एशियन क्रिकेट काउंसिल से बात करते हुए अनुरोझ की है कि एशिया कप पाकिस्तान की जगह किसी अन्य वेन्यू पर हो। हालांकि आईसीसी के इवेंट के लिए पाकिस्तान का दौरान करने को भारत तैयार लेकिन एशिया कप के लिए दूसरी वेन्यू की मांग हो रही है।

Advertisment
Advertisment

बीसीसीआई पर अफरीदी का निकला गुस्सा

Shahid Afridi
Shahid Afridi

एशिया कप 2023 की मेजबानी छीनने के बाद पाकिस्तान तो मानों बौखला ही गया। टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने बीसीसीआई (BCCI) पर अपना गुस्सा निकालते हुए कहा-

जब पिछले 12 महीनों में दोनों ही पक्षों के बीच अच्छे रिश्ते हो चुके हैं और गुड फैक्टर पैदा हो चुका था तो बीसीसीआई सचिव को #WorldCup2022 की संध्या में ये बयान क्यों दिया? ये बर्ताव भारत में क्रिकेट प्रशासन की कमी को दर्शाता है

बता दें कि एशिया कप 2022 टी20 फॉर्मेट में खेला गया था तो वहीं अगला सीजन वनडे फॉर्मेट में खेला जायेगा।

न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जायेगा

Asia Cup 2023

एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह ने कहा है कि एशिया कप 2023 का आयोजन अब न्यूट्रल वेन्यू पर होगा। साथ ही उन्होंने ये भी बात साफ की है कि भारत सरकार हमारी टीम को पाकिस्तान जाने की अनुमति पर फैसला करती है। हालांकि अब इस टूर्नामेंट का आयोजन कहां होने वाला है इस पुष्टि जल्द ही होने की संभावना है।