OMG! .... तो क्या इंग्लैंड में हुई 'स्पॉट फिक्सिंग' के बारे में पहले से जानते थे शाहिद अफरीदी, स्वयं किया दिलचस्प खुलासा 1

पाकिस्तान क्रिकेट के लिए कई साल क्रिकेट खेले दिग्गज शाहिद अफरीदी इस समय बहुत चर्चा में है, लेकिन इस बार वो चर्चा में अपने बल्लेबाजी और गेंदबाजी के कारण नहीं बल्कि अपनी आत्मकथा को लेकर हैं. शाहिद आफरीदी ने इस किताब में बहुत कुछ ऐसा लिखा है जिससे वो विवादों में फंसते जा रहे हैं.

अफरीदी ने किया दावा फिक्सिंग की उनको थी पहले से खबर

OMG! .... तो क्या इंग्लैंड में हुई 'स्पॉट फिक्सिंग' के बारे में पहले से जानते थे शाहिद अफरीदी, स्वयं किया दिलचस्प खुलासा 2

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रह चुके शाहिद अफरीदी ने दावा किया है की 2010 को इंग्लैंड में हुए स्पॉट फिक्सिंग की खबर उनको पहले ही हो गई थी और उन्होंने उस समय के पाकिस्तान के कोच वकार यूनिस को ये बात बताई भी थी, लेकिन उन्होंने मुझे सबूत लाने को बोल दिया. ये वाकया उन्होंने अपने किताब ‘गेमचेंजर’ में लिखा है.

2010 में इंग्लैंड और पाकिस्तान की सीरीज में हुए स्पॉट फिक्सिंग में उस समय के पाकिस्तान के कप्तान सलमान बट, मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर को आईसीसी ने बैन कर दिया था. इस वाकये में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के कोई बड़ा एक्शन ना लेने पर अफरीदी बहुत ज्यादा भड़क गये थे.

एशिया कप में ही अफरीदी को सलमान बट पर था संदेह

OMG! .... तो क्या इंग्लैंड में हुई 'स्पॉट फिक्सिंग' के बारे में पहले से जानते थे शाहिद अफरीदी, स्वयं किया दिलचस्प खुलासा 3

शाहिद अफरीदी ने अपने किताब में लिखा है कि

Advertisment
Advertisment

” मैनेजमेंट इस वाकये पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा था. मुझे लगता है की वो लोग शायद परिणाम को सोच कर डर गये थे, ये भी हो सकता है की वो लोग इन खिलाड़ियों में पाकिस्तान के भविष्य का कप्तान देख रहें हो. इस बारे में मैं कुछ कह नहीं सकता.”

उन्होंने आगे लिखा है कि

” जब वो एशिया कैप के लिए श्रीलंका में थे उसी समय उनको सट्टेबाज मजीद और सलमान बट के मैसेज आने जाने के बारे में पता चल गया था. ये बस एक संयोग था की मैंने उन लोगों को जिस तरह पकड़ा. मजीद और उसका परिवार भी उस समय श्रीलंका में था. वहां एक बीच पर मजीद के बच्चे ने उसका फोन पानी में गिरा दिया था.”

विश्व भर में बदनाम हो गयी पाकिस्तानी क्रिकेट टीम

OMG! .... तो क्या इंग्लैंड में हुई 'स्पॉट फिक्सिंग' के बारे में पहले से जानते थे शाहिद अफरीदी, स्वयं किया दिलचस्प खुलासा 4

“जिसको बनवाने के लिए मजीद ने इंग्लैंड लौटने के बाद एक दुकान पर दिया. वो एक ऐसा संयोग था की उस दुकान का मलिक मेरे एक दोस्त का दोस्त था. फोन बनाते समय दुकान वाले ने मजीद के फोन पर पाकिस्तान के खिलाड़ियों के मैसेज देखे. मैं उस दोस्त का नाम नहीं बता सकता पर उसने मैसेज देखते ही मुझे बताया.”

उन्होंने आगे लिखा कि

“मुझे तब ही पता चल गया की कुछ अलग हो रहा है पाकिस्तानी टीम में… जिसको लेकर मैंने उस समय के कोच वकार यूनिस को बताया था, लेकिन उसके बाद भी उन पर कोई कार्यवाही नहीं हुई जिसका परिणाम इंग्लैंड में स्पॉट फिक्सिंग के रूप में आया. जिसने पाकिस्तान की टीम को विश्व क्रिकेट के सामने बदनाम कर दिया.”

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें.