शाहिद अफरीदी एक बार फिर नहीं रहे अपनी जुबान के पक्के, अब इस बात से मारी पलटी 1

आईसीसी विश्व एकादश व पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के समापन के अवसर पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपने देश में अपने पूर्व महान खिलाड़ियों के लिए एक विदाई सम्मान समारोह आयोजित किया है.

जिसके लिए पीसीबी ने अपने देश के कई पूर्व महान खिलाड़ियों को आमंत्रण दिया है, लेकिन यह विदाई सम्मान समारोह तब सुर्खियों में आ गया जब पाकिस्तान के दो महान खिलाड़ी शाहिद अफरीदी और यूनिस खान ने इस विदाई सम्मान समारोह में जाने से मना कर दिया था.

Advertisment
Advertisment

इस वजह से कर रहे थे मना 

शाहिद अफरीदी एक बार फिर नहीं रहे अपनी जुबान के पक्के, अब इस बात से मारी पलटी 2

यूनिस खान और शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को इस आमंत्रण पर इसलिए मना कर रहे थे, क्योंकि उनका कहना था कि उन दोनों को क्रिकेट से रिटायर हुए कई महीनें हो गये है. इसलिए उन्हें लगता है कि यह विदाई समारोह का अब उनके लिए कोई मतलब नहीं बनता है.

मगर अफरीदी अंतिम समय में गये है मान 

Advertisment
Advertisment

शाहिद अफरीदी एक बार फिर नहीं रहे अपनी जुबान के पक्के, अब इस बात से मारी पलटी 3

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा शुक्रवार को आयोजित इस विदाई सम्मान समारोह में अफरीदी पहले तो नहीं मान रहे थे, मगर अब वह इस सम्मान समरोह में पहुँच गये है. जिसे एक बार फिर वह अपनी बात में अटल नहीं रह पाये.

यूनिस खान नहीं कर रहे शिरकत 

शाहिद अफरीदी एक बार फिर नहीं रहे अपनी जुबान के पक्के, अब इस बात से मारी पलटी 4

पाकिस्तान की टीम को 2009 में अपनी कप्तानी में टी20 विश्वकप जीताने वाले व पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में 10,000 से अधिक रन बनाने वाले यूनिस खान अब भी इस विदाई सम्मान समारोह में हिस्सा नहीं लेने वाले है.

यूनिस ने इस सम्मान को लेकर अपने एक इंटरव्यू में कहा था दूसरे देशों में पूर्व कप्तानों और दिग्गज खिलाड़ियों को संन्यास लेने के कुछ ही दिन बाद विदाई मिल जाती है और हमें अब 4-5 महीनों के बाद मिल रही है, इसलिए मुझे इस विदाई में कोई औचित्य नहीं दिख रहा है और मुझे कोई पैसा भी नहीं चाहिए. हाँ, मुझे पीसीबी से समारोह में शामिल होने के लिए फोन आया था, लेकिन मैंने फैसला किया है, कि मैं इस समारोह में नहीं जाऊंगा.”

इन खिलाड़ियों का भी होगा सम्मान 

शाहिद अफरीदी एक बार फिर नहीं रहे अपनी जुबान के पक्के, अब इस बात से मारी पलटी 5

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा आयोजित किये गये इस सम्मान समारोह में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक़ को भी सम्मानित किया जायेगा. मिस्बाह और अफरीदी के आलावा कई पूर्व खिलाड़ी जिनमे इमरान खान, रशीद लतीफ़, मोईन खान, वशिम बरी, इक़बाल वसिम, अब्दुल कादिर आदि को भी न्योता दिया गया है.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul