क्या अगले साल PSL 2021 का हिस्सा होंगे शाहिद अफरीदी, दिया ये जवाब 1

कोरोना वायरस के चलते पाकिस्तान सुपर लीग 2020 पूरा नहीं खेला जा सका. असल में सेमीफाइनल मुकाबले से ही पीएसएल को अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दिया, क्योंकि कोरोना ने पाकिस्तान में भी कदम रख दिए थे. अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी जो कि पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर जाल्मी का हिस्सा हैं. उन्होंने इस बात की पुष्टि कर दी है वह अगले पीएसएल में अपनी टीम के लिए खेलते नजर आएंगे.

2021 में पीएसल में खेलेंगे शाहिद अफरीदी

शाहिद अफरीदी

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउडंर खिलाड़ी शाहिद अफरीदी इन दिनों कोरोना वायरस से लड़ रहे अपने देश के लिए फंड जुटाने में व्यस्थ हैं. अफरीदी ने अब ये स्पष्ट कर दिया है कि वह क्रिकेट खेलना बंद नहीं करेंगे क्योंकि उन्होंने अगले साल होने वाले पाकिस्तान सुपर लीग में अपनी भागीदारी की पुष्टि की. एक दैनिक जंग की रिपोर्ट के अनुसार, अफरीदी ने कहा,

मैं तब तक खेलता रहूंगा जब तक मैं फिट नहीं होता और मैं अगले साल भी अपना क्रिकेट जारी रखना चाहता हूं.

अफरीदी ने दी थी खिताब के लिए पीसीबी को राय

पाकिस्तान सुपर लीग के शुरुआती 4 सीजन यूएई की मेजबानी में खेले गए थे. यह पहला मौका था, जब पीएसएल के पूरे सीजन की मेजबानी पाकिस्तान ने की. मगर सेमीफाइनल मुकाबलों से पहले ही इस टूर्नामेंट को रद्द कर दिया गया. अब पीएसएल के कैंसिल होने पर बात करते हुए शाहिद अफरीदी ने कहा,

पाकिस्तान सुपर लीग को कैंसिल होता देखना, वाकई काफी दुखद है. लेकिन स्वास्थ्य और सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है खासकर जो लोग अपने घरों को वापस यात्रा कर रहे हैं. फिर भी ट्रॉफी के संबंध में निर्णय पहले लिया जा सकता था … मुझे लगता है टेबल-टॉपर को ट्रॉफी सौंपनी चाहिए?

पीएसएल को अनिश्चितकाल के लिए किया स्थगित

शाहिद अफरीदी

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान सुपर लीग के अब तक खेले गए 4 सीजन यूएई में खेले जाते थे. पीएसएल का पांचवां सीजन पाकिस्तान में आयोजित किया गया था. इसके चलते पाकिस्तान के क्रिकेट प्रशसंकों के अंदर काफी खुशी थी. मगर कोरोना वायरस के चलते विदेशी खिलाड़ियों ने स्वदेश वापसी की. इसके बाद पाकिस्तान में खराब होते हालात को देखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पीएलएस को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है.