शाहिद आफरीदी ने ठुकराई पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ये खास पेशकश 1

पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी और विश्व क्रिकेट के बेहतरीन आलराउंडर खिलाड़ियों मे से एक शाहिद आफरीदी ने अपने विदाई समाहरोह की पेशकश को ठुकरा दिया है और इसका कारण अपनी व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया है.शाहिद अफरीदी को विदाई मैच देने पर भड़का दिग्गज पाकिस्तानी खिलाड़ी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की 23 अप्रैल को दुबई मे हुई एक बैठक मे पीसीबी की कार्यकारी समिति के चेयरमैन नजम सेठी ने शाहिद आफरीदी को विदाई की पेशकश की थी, जिसके बाद आफरीदी ने बोर्ड के इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया.भगवान के बल्ले से खेली थी शाहिद अफरीदी ने क्रिकेट के इतिहास सबसे धमाकेदार पारी

Advertisment
Advertisment

अफरीदी ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से ट्विट करके कहा “आप सबका बहुत शुक्रिया मुझको विदाई समाहरोह की पेशकश करने के लिए लेकिन, मै अपने निजी कारणों के कारण आपके इस प्रस्ताव को स्वीकार करने मे असमर्थ हूँ.”

यहाँ पर देखिये आफरीदी का ट्विट

इसके तुरंत बाद आफरीदी ने एक और ट्विट करके कहा “मेरी इच्छा है कि अब मै एक नया ट्रेंड सेट करू और मै बहुत खुश हूँ कि मिस्बाह और यूनिस को एक अच्छी विदाई मिल रही है और मुझे पूरी उम्मीद है कि आने वाले वक़्त में यह ट्रेंड जारी रहेगा.”

Advertisment
Advertisment

यहाँ पर देखिये आफरीदी का दूसरा ट्विट

इसके बाद पीसीबी के चेयरमैन नजम सेठी ने आफरीदी के निर्णय का स्वागत करते हुए ट्विट के माध्यम से कहा “आफरीदी हम आपके निर्णय का सम्मान करते है और पीसीबी अपने 3 हीरो आप, मिस्बाह और यूनिस के लिए एक ग्रैंड फेरवेल का आयोजन करेगा.”

यहाँ पर देखिये नजम सेठी का ट्विट

आफरीदी ने पाकिस्तान टीम के लिए 398 एकदिवसीय मैचों मे 23.98 के औसत से 8064 रन बनायें है, इसके अलावा इस खिलाड़ी ने 4.63 के इकॉनमी रेट से 395 विकेट हासिल किये है, वहीँ 98 टी20 मैचों मे 18 के औसत से 1405 रन और 6.61 के इकॉनमी रेट से 97 विकेट हासिल किये है.शाहिद अफरीदी ने विराट कोहली के लिए लिखा खास संदेश