पाकिस्तान के लिए खेलने के दौरान शाहिद अफरीदी ‘मैच फ़िक्स’ करते थे: जावेद मियांदाद 1

अपने विवादित बयानों के कारण सुर्खियो में रहने वाले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद एक बार फिर सुर्खियो में हैं. इस बार मियांदाद ने पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और दिग्गज आल-राउंडर की इमानदारी पर सवाल उठाये हैं.

हाल में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के विरुद्ध 3 मैचो की टी-ट्वेंटी टीम के ऐलान के दौरान अफरीदी को टीम में नहीं चुना गया था. अटकले यह लगाई जा रही थी, कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड दिग्गज खिलाड़ी को टी-ट्वेंटी सीरीज के लिए टीम में चुन कर अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट से शानदार विदाई का मौका देगी.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े: पहले अफरीदी ने दिया धमकी और अब जावेद मियांदाद ने भारत को लेकर दिया भद्दा बयान

हालाँकि बोर्ड के किसी भी प्रवक्ता ने इसके बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं किदियाया, लेकिन मियांदाद ने इस मुद्दे के बारे में कहा, कि अफरीदी पैसो की खातिर फेयरवेल मैच की चाहत रख रहे हैं. मियांदाद का पलटवार करते हुए अफरीदी ने कहा मियांदाद हमेशा पैसे के भूखे रहे हैं. मियांदाद को हमेशा पैसो का मलाल रहा है, जो अभी भी है”.

अफ़रीदी ने आगे कहा, मियांदाद जैसे महान क्रिकेटर को इस तरह की टिपण्णी शोभा नहीं देती हैं. मैं पीसीबी कार्यकारी समिति के चेयरमैन नजम सेठी से मिलूँगा और बात करूँगा, कि बोर्ड मेरे फेयरवेल मैच के बारे में क्या करना चाहता हैं.

अफ़रीदी के बयान के बाद मियांदाद ने पलटवार करते हुए पाकिस्तानी चैनल के साथ टेलीफोन पर बातचीत करते हुए अफरीदी की इमानदारी पर सवाल उठाते हुए कहा कि, “अफ़रीदी फ़िक्सर थे जो अपने देश के मैच फ़िक्स करते थे”.

यह भी पढ़े: शाहिद अफरीदी को विदाई मैच देने पर भड़का दिग्गज पाकिस्तानी खिलाड़ी

इतना कहने के बाद भी मियांदाद नहीं रुके और कहा कि मैंने अफ़रीदी को रंगे हाथो पकड़ा हैं. मियांदाद ने कहा, “अफ़रीदी ने टीम के विरुद्ध मैच फ़िक्स किये हैं. नैतिक आधारों पर मियांदाद ने कहा, अगर अफरीदी में थोड़ी सी भी शर्म बाकि है तो उसे खुले तौर पर अपना जुर्म स्वीकार करना चाहिए”.   

     

Advertisment
Advertisment

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.