shahid afridi

भारतीय टीम को पहले एडिलेड टेस्ट में मिली करारी शिकस्त की चर्चा अब सिर्फ ऑस्ट्रेलिया और भारत में ही नहीं बल्कि और बाकि देशो में भी चर्चा का विषय बन गई है. पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को जिस तरह से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है उसे लेकर, पहले  पाकिस्तान से क्रिकेटर शोएब अख्तर का बयान आया, और शाहिद अफरीदी ने बयान दिया है.

शाहिद अफरीदी ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की तारीफ में पढ़े कसीदे

shahid afridi

Advertisment
Advertisment

दरअसल भारत के न्यूनतम स्कोर को देखने के बाद शोएब अख्तर ने इस बात की खुशी जाहिर की थी कि, उनकी टीम का न्यूनतम स्कोर वाला रिकॉर्ड टूट गया. इसके बाद पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भी इस मुकाबले के बारे में एक ट्वीट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी है.

शाहिद अफरीदी ने ऑस्ट्रेलिया टीम की गेंदबाजी की जमकर तारीफ की है. उन्होंने तेज गेंदबाजी को टॉप गेंदबाजी करार देते हुए इसका आनन्द उठाने की बात कही है. इसके साथ ही शाहिद अफरीदी ने ये भी मान लिया है कि, भारतीय टीम वापसी करने की पूरी ताकत रखती है.

शाहिद अफरीदी ने ट्वीट के जरिए कही ये बात

दरअसल अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट करते हुए शाहिद अफरीदी ने कहा कि

Advertisment
Advertisment

“आज पैट कमिंस और जोश हेजलवुड ने गेंदबाजी में जबरदस्त दिखाया. टेस्ट क्रिकेट में काफी लंबे वक्त के बाद टॉप क्वालिटी की तेज गेंदबाजी देखने को मिली. लेकिन इंडियन टीम अब भी मुकाबला करने की ताकत रखती है, हालांकि विराट कोहली के जाने के बाद टीम में थोड़ी दिक्कतें जरूर देखी जा सकती है”.

शोएब अख्तर ने 36 रन को लेकर दी प्रतिक्रिया

shoaib akhtar

दरअसल साल 2013 की बात है, जब पाकिस्तान की टीम ने दक्षिण अफ्रीका के विरोध में खेलते हुए जोहान्सबर्ग टेस्ट मैच में मजह 49 रन बनाए थे. यही कारण है, जिसे लेकर शोएब अख्तर ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी. क्योंकि एडिलेट टेस्ट मैच में भारत की पूरी टीम 36 रन पर सिमट गई थी.

इस बारे में बात करते हुए शोएब अख्तर ने कहा था कि भारतीय टीम ने हमारा रिकॉर्ड तोड़ दिया, इसे देखकर काफी प्रसन्नता महसूस हो रही है. हालांकि भारतीय टीम के साथ ऐसा होना बुरी खबर है.

36 रन पर सिमट गई भारतीय टीम

team india

17 दिसंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू हुए डे-नाइट टेस्ट मैच में इंडियन टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. इस दौरान टीम ने 244 रन बनाए. लेकिन दूसरी पारी में महज 21 ओवर में ही पूरी टीम पवेलियन सिधार गई.

ऑस्ट्रेलिया के धारदार गेंदबाजों के आगे भारतीय टीम के किसी भी खिलाड़ी की एक भी नहीं चली और 36 रन पर 9 विकेट दे बैठी. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट से जीत हासिल करते हुए सीरीज पर 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है.