शाहिद अफरीदी

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर रहे शाहिद अफरीदी कोरोना वायरस की जंग जीतकर फिर से पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। शाहिद अफरीदी को इन दिनों पूरी दुनिया में महामारी का रूप ले चुकी कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया था। लेकिन शाहिद अफरीदी कोरोना से पार पाते हुए पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं।

शाहिद अफरीदी की कोरोना से पार पाने के बाद फिर से बयानबाजी शुरू

शाहिद अफरीदी को वैसे भी अपने क्रिकेट करियर खत्म होने के बाद भी किसी ना किसी तरह से चर्चा में रहने की आदत सी हो चुकी है। इसी कारण से उन्होंने कोरोना को हराने के बाद फिर से सुर्खियों में रहने की शुरुआत कर दी है।

Advertisment
Advertisment

शाहिद अफरीदी

पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर रहे शाहिद अफरीदी अक्सर ही भारत और पाकिस्तान के राजनीतिक रिश्तों को लेकर बयानबाजी करते रहते हैं जिसमें वो कभी भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तो कभी कश्मीर मुद्दे पर बयानबाजी करते रहते हैं।

अफरीदी ने कश्मीर में बुधवार को आतंकी हमले को लेकर उगला जहर

कोरोना की बीमारी से ठीक होने के बाद शाहिद अफरीदी ने अब एक बार फिर से आते ही कश्मीर मुद्दे पर बयानबाजी करनी शुरू कर दी है जिसमें उन्होंने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है। जिसमें उन्होंने कश्मीर को लेकर अपने बिगड़े बोल मुंह से निकाले हैं।

शाहिद अफरीदी

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान के इस पूर्व कप्तान ने कश्मीर के सोपोर में बुधवार को हुए आंतकी हमले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की जिसमें जो घटना हुई उससे जुड़ा एक फोटो शेयर किया और जहर उगला।

एक फोटो को शेयर पर ट्वीटर पर किया पिन, और लिखी ये बात

दरअसल कश्मीर में उस दिन एक आतंकी हमले में 65 साल के बशीर अहमद को गोली गल गई थी. जिसमें बशीर के साथ उनका 3 साल का नाती बशीर के शव के पार बैठकर रो रहा था। भारत के जवानों ने बच्चे को आतंकियों से बचाकर उसकी मां के पास ले गए। लेकिन अफरीदी ने इस घटना की फोटो को शेयर कर लिखा कि कोई भी फोटो कश्मीरियों की हालात को बयां नहीं कर सकती।