कोलकाता नाईटराइडर्स के मालिक शाहरुख़ खान टीम की जीत देखने के लिए पिछले 24 घंटे से सोये नहीं. लेकिन कल जब टीम ने आईपीएल की नंबर 1 टीम सनराइजर्स हैदराबाद को हरा दिया, तो उसके बाद किंग खान ख़ुशी से झूम उठे.
आपको बता दें कि, कोलकाता ने इस जीत के साथ ही प्ले ऑफ़ में ग्रैंड एंट्री की है और अब आगे आने वाले मैच और भी दिलचस्प होने वाले हैं.
तो वहीं कल टीम की जीत के बाद शाहरुख़ गदगद हो उठे और उन्होंने सोशल मीडिया पर एक खास ट्विट किया और अपने खिलाड़ियों को बधाई दी.

कल आईपीएल का सबसे रोमांचक मुकाबला देखने को मिला, जिसमे कोलकाता नाईटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद का आमना-सामना हुआ. इस मुकाबले में कोलकाता के खिलाड़ियों ने हैदराबाद के गेंदबाजों को जमकर धोया और उनकी क्लास लगाई. साथ ही इस जीत के बाद केकेआर के मालिक शाहरुख़ खान ख़ुशी से झूम उठे.
जी हां, यह हम नहीं कह रहे हैं खुद किंग खान ने सोशल मीडिया पर एक खास ट्विट कर इस बात की जानकरी दी है. गौरतलब है कि, कल राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में किसी को यकीन नहीं था कि हैदराबाद हार जाएगी.
Been awake 24hrs to see these smiles. Thx @DineshKarthik @prasidh43 (well done young man) @robbieuthappa ( v have to exercise 2gether) @lynny50 (wow mate) & @SunilPNarine74 is…Sunil. Very happy cant sleep now!! pic.twitter.com/gdJWwBOG2K
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) May 19, 2018
बहरहाल कोलकाता को प्ले ऑफ़ में जगह मिली और उन्होंने धमाकेदार एंट्री की. इस जीत के बाद शाहरुख़ खान ने ट्विट कर अपने स्टार खिलाड़ी क्रिस लीन, कप्तान दिनेश कार्तिक और गेंदबाज प्रसिध कृष्णा को बधाई दी.
शाहरुख़ ने ट्विट किया “24 घंटे से खिलाड़ियों के चहरे पर यह मुस्कान देखने के लिए सोया नहीं और अब जीत के बाद नीदं नहीं आएगी.”
गौरतलब ही कि, कल के मुकाबले में प्रासिध कृष्णा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट झटके और टीम को जबरदस्त सफलता दिलाई. इस जीत के साथ ही कोलकाता ने प्ले ऑफ़ में खूबसूरत अंदाज में एंट्री की और अब आईपीएल की ट्रोफी के करीब पहुंचे हैं. तो अब शाहरुख़ खान टीम के प्ले ऑफ़ में शामिल होने से काफी खुश हुए हैं और मैदान में आगे आने वाले मैच में चीयर करते नजर आयेंगे.