शाहरुख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स की ब्रांड वेल्यू में हो चुका है 12 साल में बड़ा इजाफा, देखें आकड़ा 1

क्रिकेट जगत में साल 2008 में एक क्रांतिकारी कदम उठाया गया। जिसमें भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड ने एक जबरदस्त टूर्नामेंट का आगाज किया। इंडियन क्रिकेट लीग यानी आईसीएल ने बीसीसीआई को एक गजब का आइडिया दिया जो आज क्रिकेट जगत में सबसे बेहतरीन टी20 क्रिकेट लीग के रूप में अपना वर्चस्व स्थापित कर चुका है।

शाहरुख खान ने मारा था केकेआर फ्रेंचाइजी पर अपना दांव

हम यहां बात कर रहे हैं इंडियन प्रीमियर लीग की… बीसीसीआई के बैनर तले खेली जाने वाली इस टी20 लीग की रुपरेखा साल 2007 के अंत में रखी गई। जिसमें आठ फ्रैंचाइजी टीम को तय किया गया।

Advertisment
Advertisment

शाहरुख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स की ब्रांड वेल्यू में हो चुका है 12 साल में बड़ा इजाफा, देखें आकड़ा 2

बीसीसीआई ने आठ शहरों के नाम पर आठ फ्रेंचाइजी को चुनने के लिए बोली लगाई गई जिसमें एक शहर कोलकाता पर बॉलीवुड के बादशाह शाररुख खान ने अपना दांव लगाया और इस शहर के नाम से फ्रेंचाइजी अधिकार अपने नाम कर लिए।

कोलकाता को 367 करोड़ रुपये की ब्रांड वेल्यू में किया था अपने नाम

शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलिज एंटरटेनमेंट और इसके साथ ही बॉलीवुड की एक्ट्रेस जूही चावला और उनके पति जय मेहता ने मिलकर कोलकाता के फ्रेंचाइजी अधिकार अपने नाम किए। जिनकी शुरुआती ब्रांड वेल्यू 367 करोड़ रुपये थी।

शाहरुख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स की ब्रांड वेल्यू में हो चुका है 12 साल में बड़ा इजाफा, देखें आकड़ा 3

Advertisment
Advertisment

कोलकाता के शहर पर 367 करोड़ रुपये की ब्रांड वेल्यू में टीम को खरीदने के बाद इस टीम का नाम कोलकाता नाइट राइडर्स रखा गया। जिस टीम ने अपनी लोकप्रियता के ग्राफ को लगातार ऊंचा किया और आज 12 साल के बाद ब्रांड वेल्यू के 630 करोड़ रुपये तक पहुंचा दिया है।

आज कोलकाता की ब्रांड वेल्यू में बड़ा इजाफा

शाहरुख खान की केकेआर टीम ने आईपीएल के शुरुआती कुछ सीजन के बाद बहुत ही जबरदस्त प्रदर्शन किया। इस फ्रेंचाइजी ने शुरुआत में सौरव गांगुली, रिकी पोंटिंग जैसे खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा था। टीम शुरुआत के कुछ साल खास कामयाबी हासिल नहीं कर सकी।

शाहरुख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स की ब्रांड वेल्यू में हो चुका है 12 साल में बड़ा इजाफा, देखें आकड़ा 4

लेकिन इसके बाद साल 2012 से टीम की वेल्यू में जबरदस्त इजाफा भी हुआ और टीम के प्रदर्शन में भी कमाल देखने को मिला। टीम ने 2012 और 2014 में दो खिताब को अपने नाम किया। तो वहीं ब्रांड वेल्यू की बात करें तो यहां पर उतार-चढ़ाव के बीच आज 630 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है।