चेन्नई में रसेल ने लगाया था स्टेडियम के बाहर छक्का देख हैरान रह गये थे शाहरुख खान और अब ये कैसा सवाल पूछ गये रोहित शर्मा 1

आईपीएल 2018 की शानदार शुरुआत हो चुकी है. एक के बाद एक टीम इसमें अपना जादू बिखेरने में लगी हुई है. इस टूर्नामेंट में अब तक 5 मैच खेले जा चुके हैं सभी काफी रोमांचक साबित हुए हैं. कब मैच किस टीम के पक्ष में पलट जाए, कुछ भी नहीं कहा जा सकता.

चेन्नई ने जीता मैच

Advertisment
Advertisment

चेन्नई में रसेल ने लगाया था स्टेडियम के बाहर छक्का देख हैरान रह गये थे शाहरुख खान और अब ये कैसा सवाल पूछ गये रोहित शर्मा 2

ऐसा ही दीलचस्प मैच 10 अप्रैल को खेला गया. यह मैच 2 साल बाद आईपीएल में वापसी करने वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच खेला गया. इस मैच को चेन्नई ने 5 विकेट से अपने नाम कर लिया. दोनों टीमों का यह दूसरा मैच था. दोनों ही टीम अपना पहला मैच जीतने में कामयाब रही थीं.

कोलकाता ने सेट किया 202 का टारगेट

चेन्नई में रसेल ने लगाया था स्टेडियम के बाहर छक्का देख हैरान रह गये थे शाहरुख खान और अब ये कैसा सवाल पूछ गये रोहित शर्मा 3 

Advertisment
Advertisment

इसी के बाद कल खेला गया मैच कोलकाता को जीत न दिला सका. कोलकाता ने निश्चित 20 ओवर में 202 रन का टारगेट चेन्नई के लिए सेट किया था. जिसे पूरा कर पाना काफी मुश्किल होता है. इस टारगेट को सेट करने में सबसे अहम भूमिका शानदार बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने निभाई.

रसेल के छक्के ने उड़ाए होश

चेन्नई में रसेल ने लगाया था स्टेडियम के बाहर छक्का देख हैरान रह गये थे शाहरुख खान और अब ये कैसा सवाल पूछ गये रोहित शर्मा 4

रसेल ने महज़ 36 गेंदों में 88 रन बनाए. उनके इस स्कोर में 1 चौका और 11 छक्के शामिल हैं. रसेल ने अपनी पारी में एक के बाद एक छक्के मारे. जिसने सभी को चौंका के रख दिया. रसेल का 1 छक्का इतना जोरदार था, कि वह सीधे स्टेडियम के बाहर मरीन बीच पर पंहुच गया था. उस छक्के की दूरी 105 मीटर लम्बी थी.

उनके इस अंदाज को देख कर उनकी टीम के साथ-साथ और टीमों के खिलाड़ी भी खुद को उनकी तारीफ करने से रोक नहीं पाए. इसी के साथ ही कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम के ओनर शाहरुख खान भी रसेल के इस छक्के को देख कर एकदम भौचक्के से हो गए.

रोहित शर्मा ने किया ट्वीट 

चेन्नई में रसेल ने लगाया था स्टेडियम के बाहर छक्का देख हैरान रह गये थे शाहरुख खान और अब ये कैसा सवाल पूछ गये रोहित शर्मा 5

इतना ही नहीं बल्कि मुंबई इंडियन्स टीम के कप्तान र्रोहित शर्मा भी 105 मीटर लम्बे छक्के को देखने के बाद खुद को रोक नहीं पाए. वह रसेल की बल्लेबाजी से काफी प्रभावित नजर आए. इस छक्के को देख कर रोहित शर्मा ने अपनी ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “क्या आप सीरियस हैं?”

इस मैच का टॉस चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. 202 रनों का बड़ा टारगेट मिलने के बाद भी टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों ने जमकर प्रदर्शन कर के टीम को एक 1 गेंद पहले ही जीत पर पंहुचा दिया.