shakib-al-hasan-flim nayak anil kapoor ceo-of-bpl-will-change-everything-in-a-day

Shakib Al Hasan: आईपीएल के तर्ज पर बांग्लादेश ने भी 2012 मे बांग्लादेश प्रीमियर लीग का आयोजन कर रहे है जिसमे कई अन्य देश के प्लेयर के साथ बांग्लादेशी खिलाड़ी भी इसमे शामिल होते है। इस बार साल 2023 के सीजन की शुरुआत 6 जनवरी से की जा रही है। जिसमे कुल 43 मैच खेले जाएंगे। इसी बीच बांग्लादेश मे एक ऑलराउंडर ने गजब की बयानबाजी की जिसको देखकर फैंस भी काफी मजे ले रहे है।

नायक की तरह एक दिन मे पूरा बदल देगे Shakib Al Hasan

शाकिब अल हसन पर चढ़ा फिल्म 'नायक' के अनिल कपूर का खुमार, कहा- एक दिन में सब बदल दूंगा 1

6 जनवरी से बांग्लादेश प्रीमियर लीग की शुरुआत हो रही है इसी बीच बांग्लादेश के ऑलराउंडर शकीब अल हसन (Shakib Al Hasan) के एक बयान से सोशल मीडिया पर शकीब के काफी मज़ाक उड़ाये जा रहे है। दरअसल शकीब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने एक इंटरव्यू ने कहा कि, ” यदि वे मुझे बीपीएल का सीईओ बना दे तो मै एक से दो महीने बीपीएल की पूरी रूप रेखा बदल दूंगा।  हमने भी अनिल कपूर की नायक फिल्म देखी है। यदि आप कुछ करना चाहते है तो अपको ये एक दिन करना ही पड़ेगा” 

आपको बता दे शकीब अल हसन ने बीपीएल को लेकर काफी आलोचना की है। यह तक की बीपीएल को DPL यानि ढाका प्रीमियर लीग से भी बेकार बताया है। जब बीपीएल से संबंधित सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, “मैंने ख़बर देखी कि जर्सी अभी तैयार नहीं है। ये संकेत सही नहीं हैं। इससे तो बेहतर तैयारी ढाका प्रीमियर लीग की होती है। ”

उन्होंने आगे कहा कि, “BPL तो ढाका प्रीमियर लीग से भी घटिया टूर्नामेंट है. इसका कभी भी सही से प्रमोशन नहीं हुआ जबकि बांग्लादेश में ये नंबर एक क्रिकेट लीग है।  किसी को भी पता नहीं होता कि BPL में क्या हो रहा है? यहां पारदर्शिता की कमी है जो कि DPL में देखने को नहीं मिलती। 

कैसा रहा है Shakib Al Hasan का आईपीएल करियर ग्राफ

बात करे तो शकीब अल हसन (Shakib Al Hasan) फिलहाल अभी बांग्लादेश की टीम की ओर से ऑलराउंडर के तौर पर खेल रहे है और बांग्लादेश की टेस्ट और टी20 टीम के नियमित कप्तान भी है। अभी हाल मे भारत मे बांग्लादेश की टीम को टेस्ट मे 2-0 से मात दी है। वहीं इस साल शकीब को आईपीएल मे 2 साल के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीद लिया है।

इनके आईपीएल के आँकड़े की बात करे तो शकीब (Shakib Al Hasan) ने आईपीएल मे 2011 से अब तक कुल 71 मैच खेले है जिसमे 19.83 की औसत से 793 रन बनाए है जिसमे दो पचासा शामिल है वहीं इनके बॉलिंग की बात करे तो अब तक के 71 मैच मे 7.44 की इकॉनमी से 63 विकेट लिए है जिसमे 3/17 का बेस्ट परफ़र्मेंस शामिल है।