शाकिब अल हसन के अलावा ये दिग्गज भी 3 हजार रन के साथ ले चुके हैं 200 विकेट, लिस्ट में 1 भारतीय भी शामिल 1

बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। विंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 324 रन बनाये। मैच की अंतिम पारी में विंडीज टीम को जीत के लिए 204 रनों का लक्ष्य मिला था।

वेस्टइंडीज की पूरी टीम 139 रनों पर ऑल आउट हो गई और बांग्लादेश ने मैच को 64 रनों से अपने नाम कर लिया। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरी पारी में अपना पहला विकेट लेते ही बड़ा कारनामा कर दिया है।

Advertisment
Advertisment

टेस्ट क्रिकेट में पूरे किये 200 विकेट

शाकिब अल हसन के अलावा ये दिग्गज भी 3 हजार रन के साथ ले चुके हैं 200 विकेट, लिस्ट में 1 भारतीय भी शामिल 2

शाकिब अल हसन ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 200 विकेट पूरे कर लिए हैं। शाकिब पहले से ही टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बांग्लादेशी गेंदबाज हैं। उन्होंने 54 टेस्ट मैचों में यह कारनामा किया है। उनके बाद इस सूची में मोहम्मद रफीक का नाम आता है। रफीक के नाम टेस्ट मैचों में 100 विकेट दर्ज हैं।

शाकिब अल हसन इस समय दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर माने जाते हैं। वह बल्ले और गेंद के साथ एक जैसा प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं।

वह इस समय टेस्ट मैच में दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर भी हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम तीन हजार से ज्यादा रन भी दर्ज हैं। वनडे और टी-20 में भी उनका प्रदर्शन ऐसा ही रहता है।

Advertisment
Advertisment

टेस्ट मैच में 3 हजार रन और 200 विकेट किये पूरे

शाकिब अल हसन के अलावा ये दिग्गज भी 3 हजार रन के साथ ले चुके हैं 200 विकेट, लिस्ट में 1 भारतीय भी शामिल 3

शाकिब ने टेस्ट क्रिकेट में बड़ा कारनामा कर दिया है। वह उन खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं जिनके नाम टेस्ट मैच में 3 हजार से ज्यादा रन और 200 से ज्यादा विकेट विकेट दर्ज हैं। उनसे पहले कई दिग्गज इस कारनामे को कर चुके हैं। इसमें कपिल देव, सर गैरी सोबर्स, इमरान खान, इयान बॉथम जैसे दिग्गज का नाम शामिल है।

शाकिब ने 2007 में भारत के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उस मैच में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला जबकि बल्ले से 27 रनों की पारी खेली। उसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और दुनिया के नंबर 1 ऑलराउंडर बन गए।

बड़े दिग्गजों को छोड़ा पीछे

शाकिब अल हसन के अलावा ये दिग्गज भी 3 हजार रन के साथ ले चुके हैं 200 विकेट, लिस्ट में 1 भारतीय भी शामिल 4

टेस्ट मैचों में 3 हजार रन और 200 विकेट लेने के मामले में शाकिब ने दुनिया के सभी बड़े दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है। वह सबसे कम मैच में इस आंकड़े तक पहुँचने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 54 मैच में यह कारनामा किया था। उन्होंने इंग्लैंड के महान इयान बॉथम को पीछे छोड़ दिया है। इयान ने 55 मैचों में यह कारनामा किया था।

बॉथम के बाद इस सूची में न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर क्रिस केन्स के नाम आता है। केन्स ने 58 मैचों में यह कारनामा किया था। भारतीय क्रिकेट के सबसे महान ऑलराउंडर माने जाने वाले कपिल देव ने 73 मैचों में यह कारनामा किया था। अब देखने वाली बात होगी कि शाकिब के इस रिकॉर्ड को कौन खिलाड़ी तोड़ता है।

 

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।