'मैन ऑफ़ द मैच' शाकिब अल हसन ने बताया बांग्लादेश की एतिहासिक जीत का असली कारण 1

शाकिब अल हसन के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश की टीम ने साउथ अफ्रीका की टीम को विश्व कप 2019 के पांचवे लीग मुकाबले में 21 रन के अंतर से हरा दिया है. शाकिब अल हसन ने पहले बल्ले के साथ इस मैच में अपनी टीम के लिए 84 गेंदों पर 75 रन की पारी खेली. इसके बाद गेंद के साथ उन्होंने कमाल दिखाते हुए अपने कोटे के 10 ओवर में मात्र 50 रन दिए और 1 विकेट हासिल किया.

हमारी शीर्ष जीत में से एक

'मैन ऑफ़ द मैच' शाकिब अल हसन ने बताया बांग्लादेश की एतिहासिक जीत का असली कारण 2

Advertisment
Advertisment

शाकिब अल हसन को उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ़ द मैच’ के ख़िताब से नवाजा गया. उन्होंने मैन ऑफ़ द मैच लेते हुए अपने बयान में कहा, “मुझे लगता है कि यह हमारी शीर्ष जीत में से एक है. वर्ल्ड कप से पहले हमारे पास कुछ उतार-चढ़ाव आए हैं, लेकिन हम इस बार हम खुद को साबित करना चाहते हैं. खुद को साबित करने के लिए इससे बेहतर शुरूआत हो भी  सकती थी. 

यहां पहुंचने से पहले, हमारे पास विश्वास था, हमें इस शुरुआत की आवश्यकता थी और अब हमें ऐसे ही आगे अपनी लय बनाये रखने की आवश्यकता है. 

अच्छी तरह से जानते थे पिच का व्यवहार

pitch report

शाकिब अल हसन ने आगे अपने बयान में कहा, “मैंने वोस्टरशायर के लिए दो साल खेला और मैं यहां की स्थितियों को जानता हूं. हमने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में भी यहां खेला था, इसलिए हमें इस बारे में पता था, कि विकेट कैसे व्यवहार करेगी. हम जानते हैं, कि यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट होने वाला है.”

Advertisment
Advertisment

हमारा आत्मविश्वास इस समय वास्तव में अच्छा

'मैन ऑफ़ द मैच' शाकिब अल हसन ने बताया बांग्लादेश की एतिहासिक जीत का असली कारण 3

शाकिब अल हसन ने आगे अपने बयान में कहा, “मैंने और रहीम ने आज तीसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी की है. इस बारे में मुझे बिल्कुल नहीं पता था. हमें अच्छी ओपनिंग मिली थी, इसलिए मेरा और रहीम का काम था, कि हम इसका फायदा उठाये और लम्बे समय तक बल्लेबाजी करे, हम दोनों ऐसा करने में कामयाब भी रहे. 

हमारा आत्मविश्वास इस समय वास्तव में अच्छा है, न्यूजीलैंड के खिलाफ यहां अगला मैच हमारा एक अहम मैच है, वे एक मजबूत टीम हैं, इसलिए हमारे लिए मुश्किल जरुर आएगी.  हम उस मैच का इंतजार कर रहे हैं.”

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul