SL vs BAN: 'मुझे फैंस के लिए बुरा लग रहा है...शाकिब अल हसन ने इन्हें ठहराया हार का जिम्मेदार
SL vs BAN: 'मुझे फैंस के लिए बुरा लग रहा है...शाकिब अल हसन ने इन्हें ठहराया हार का जिम्मेदार

Shakib Al Hasan: श्रीलंका और बांग्लादेश (SL vs BAN) के बीच गुरुवार को एशिया कप 2022 का पांचवां मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया जहाँ श्रीलंका ने इस मैच को 2 विकेट से अपने नाम किया और सुपर 4 में जगह बनाई। इसी के साथ बांग्लादेश का सफर इस टूर्नामेंट में खत्म हो चुका है। श्रीलंका से मिली करारी हार से बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन काफी निराश दिखे। आइये जानते हैं, उन्होंने टूर्नामेंट से बाहर होने पर उन्होंने क्या कहा ?

शाकिब अल हसन का बयान

Shakib al hasan statement

Advertisment
Advertisment

श्रीलंका से मिली करारी हार के बाद बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने बताया कि कुछ ख़राब ओवरों की वजह से मैच गंवानी पड़ी। उनकी टीम डेथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी नहीं कर रही है। प्रशंसकों के लिए बुरा लग रहा है।

उन्होंने कहा,

”मुझे लगता है कि कुछ खराब ओवरों ने हमें खेल की कीमत चुकानी पड़ी। आखिरी ओवर में वे 8 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन चार शेष होते हुए वो जीत गए। इससे पता चलता है कि हम डेथ ओवर में अच्छी गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं, लेकिन जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की उसका श्रेय श्रीलंका को जाता है। मुझे लगता है कि दासुन ने बहुत अच्छा किया।”

शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने आगे कहा,

”हम जल्दी विकेट लेना चाहते थे, लेकिन गेंदबाज अपनी योजना पर अमल नहीं कर सके और इसलिए स्पिनर ने आखिरी ओवर फेंका। पिछले छह महीनों में हमने अच्छा नहीं खेला है, लेकिन हम इन पिछले दो मैचों में प्रतिस्पर्धी रहे हैं। विश्व कप अब एक अलग चुनौती होगी, हमें सुधार करना होगा। ”

अंत में उन्होंने कहा,

Advertisment
Advertisment

”मुझे हमारे प्रशंसकों के लिए बुरा लग रहा है। हम जहां भी जाते हैं हमें ऐसा शानदार समर्थन मिलता हैलेकिन हम हमेशा उन्हें ख़ुश करना चाहते हैं।”

ऐसा रहा मैच का हाल

SL va Ban

बता दें कि इस मैच में कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इस मैच (SL vs BAN) में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए और श्रीलंका को जीत के लिए 184 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम ने कुसल मेंडिस की अर्धशतकीय पारी के दम पर 19.2 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए।