ICC t-20 RANKING: आईसीसी टी-20 रैंकिंग में विराट हुए पीछे टॉप 3 में पहुंचा टीम इंडिया का यह युवा बल्लेबाज 1
BIRMINGHAM, ENGLAND - JUNE 15: Virat Kohli of India looks on before the ICC Champions Trophy match between Bangladesh and India at Edgbaston cricket ground on June 15, 2017 in Birmingham, England. (Photo by Philip Brown/Getty Images)

बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच रविवार को तीन टी-20 मैचों की सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला खेला गया. जिसमें बांग्लादेश ने डीएलएस की मदद से 19 रनों से जीत हासिल की. साथ ही सीरीज पर 2-1 से कब्ज़ा जमाया. इस जीत के बाद बांग्लादेश के खिलाड़ियों की आईसीसी टी-20 रैंकिंग में फायदा हुआ है.

इन खिलाड़ियों की रैंकिंग में हुआ इजाफा

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश के लिए सीरीज में शाकिब हल हसन और तमीम इकवाल रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. जिस कारण दोनों की बल्लेबाजी आईसीसी रैंकिंग में इजाफा हुआ. शाकिब अल हसन आठ पायदान की लंबी छलांग लगाते हुए 45 नंबर पर काबिज हुए. जबकि तमीम इकवाल 6 पायदान उपर बढ़ते हुए 39 पर पहुंच गए हैं.

ICC t-20 RANKING: आईसीसी टी-20 रैंकिंग में विराट हुए पीछे टॉप 3 में पहुंचा टीम इंडिया का यह युवा बल्लेबाज 2

फाइनल मुकाबले में शाकिब और तमीम ज्यादा कुछ नही कर पाए थे. मगर सलामी बल्लेबाज लिटन दास ने तूफानी अंदाज़ में बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों पर 61 रन बांग्लादेश के लिए बनाए. जिस कारण लिटन 22 स्थान की छलांग लगाते हुए 71 स्थान पर पहुंच गए हैं. जबकि लिटन के 351 रेटिंग पॉइंट हो गए हैं. जोकि उनके अभी तक के करियर के सबसे ज्यादा हैं.

वहीं महमुदुल्लाह सीरीज के दौरान बड़ा स्कोर नही बना सके. लेकिन उन्होंने 35, नाबाद 31 और नाबाद 32 रनों की पारियां खेलीं. जिस कारण महमुदुल्लाह को तीन स्थान का फायदा हुआ और 36वें स्थान पर पहुंच गए है. इसी स्थान पर पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद भी मौजूद हैं.

Advertisment
Advertisment

लुईस टॉप-10 से हुए बाहर

वेस्टइंडीज के इविन लुईस टॉप-10 से अपनी जगह गंवाते हुए 11वें नंबर पर पहुंचे हैं. लुईस के 671 रेटिंग पॉइंट हैं. जबकि 12वें नंबर पर मौजूद विराट कोहली के भी 671 रेटिंग पॉइंट हैं.

रसेल ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में लगायी छलांग 

ICC t-20 RANKING: आईसीसी टी-20 रैंकिंग में विराट हुए पीछे टॉप 3 में पहुंचा टीम इंडिया का यह युवा बल्लेबाज 3

वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल को बैट और गेंद दोनों से अच्छे प्रदर्शन के कारण आईसीसी रैंकिंग में फायदा हुआ है. बल्लेबाजी रैंकिंग में रसेल 26 अंको की लंबी छलांग लगाते हुए 87वें स्थान पर पहुंचे. जबकि गेंदबाजी में रसेल को पांच अंको का फायदा हुआ और वह 84वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

यहाँ देखे टॉप 8 बल्लेबाजो की लिस्ट:

ICC t-20 RANKING: आईसीसी टी-20 रैंकिंग में विराट हुए पीछे टॉप 3 में पहुंचा टीम इंडिया का यह युवा बल्लेबाज 4