चोटिल होने के बावजूद देश के लिए खेल रहा यह दिग्गज खिलाड़ी, अब 6 हफ्तों के लिए हो सकता है बाहर 1

बांग्लादेश के टेस्ट और टी-20 के कप्तान शाकिब अल हसन चोट के कारण मुसीबत में पड़ते हुए नजर आ रहे हैं. शाकिब की ऊँगली इसी वर्ष जनवरी में ज़िम्बाम्वे और श्रीलंका के साथ त्रिकोणीय सीरीज के दौरान चोटिल हो गयी थी. अभी वह वेस्टइंडीज दौरे पर हैं. जहां बांग्लादेश टीम टेस्ट और वनडे के बाद टी-20 सीरीज खेल रही है.

ये कहा बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के फिजीशियन ने 

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के फिजीशियन देबाशीष चौधरी ने कहा ”दर्द फिर उभर आने के कारण उन्हें एंटी इन्फ्लामेट्री इंजेक्शन दिया गया. वह जब वापस लौट आएंगे तो हम बेहतर तरीके से देख सकते हैं और इसके बाद ही तय होगा कि उन्हें किस तरह के उपचार की जरुरत है”

चोटिल होने के बावजूद देश के लिए खेल रहा यह दिग्गज खिलाड़ी, अब 6 हफ्तों के लिए हो सकता है बाहर 2

आगे उन्होंने कहा ”यह दूसरा मौका है, जब वह इस तरह के इंजेक्शन ले रहे हैं. इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भी इंजेक्शन लिए था. जहां वह चोटिल होने के तुरंत बाद ही गए थे. हालांकि, हमने कुछ खिलाड़ियों को देखा है कि वह इस तरह से उपचार करते हैं. लेकिन समस्या तब उत्पन्न होती ही जब ऐसा बार-बार होता है. इसका गलत प्रभाव भी देखने को मिल सकता है.”

उन्होंने कहा ”अगर उन्हें ऑपरेशन की जरुरत हुई तो वह कम से कम 6 हफ्ते के लिए बाहर हो सकते हैं”

Advertisment
Advertisment

शाकिब अल हसन के चोट बाएं हाथ की ऊँगली में त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ लगी थी. उन्हें बीच मैच में ही मैदान छोड़ कर बाहर जाना पड़ा था. जिसके बाद वह मैदान पर वापस नही आ सके थे. जिसके बाद वह दो टेस्ट मैच और श्रीलंका के खिलाफ दो टी-20 मैच ना खेल पाने के बाद निदहास ट्रॉफी के बीच में टीम से जुड़े थे.

चोटिल होने के बावजूद देश के लिए खेल रहा यह दिग्गज खिलाड़ी, अब 6 हफ्तों के लिए हो सकता है बाहर 3

वहीं बांग्लादेश क्रिकेट टीम को अभी सितंबर से शुरु हो रहा एशिया कप खेलना है. जबकि इसके बाद ज़िम्बाम्वे और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज खेलनी है. ऐसे में वह एशिया कप और ज़िम्बाम्वे सीरीज से बाहर हो सकते हैं.