भारतीय टीम के तेज गेंदबाज शामी अहमद को एक दर्दनाक चोट लगने की वजह से उन्हें पिछले विश्व कप के सेमी फाइनल के बाद टीम से बाहर कर दिया गया था| शामी डेढ़ महीने से पुनर्वास कार्यक्रम के साथ-साथ मानसिक तैयारी भी कर लिए हैं| उन दर्दनाक पलों से गुजरने के बाद शामी अहमद गुरुवार से इडेन गार्डेन्स के पंकज गुप्ता इंडोर स्टेडियम में प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया है| शामी अहमद अपनी फिटनेस वापस लाने के लिए प्रतिदिन तैराकी भी कर रहे हैं| शामी ने कहा कि मै दो हफ्ते के अन्दर फिर से गेंदबाजी करने में सक्षम हो जाऊँगा|

शामी अहमद ने कहा कि विश्व कप के सेमी फाइनल में भारतीय टीम को हारने का मुझे अफसोश है| अब शामी अहमद की नजरें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आने वाले टेस्ट सीरीज पर गड़ी हुई हैं, उनकी इस श्रृंखला में भाग लेने के लिए तैयारी में जुटे हुए हैं|

Advertisment
Advertisment

शामी ने कहा, मैं पूरी कोशिस कर रहा हूँ कि मै अपनी पुरानी फॉर्म में वापस लौट आऊ| उसने ये भी कहा कि मेरा पूरा फोकस टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल जो इडेन गार्डेन में खेला जाने वाला है| उसने कहा कि मेरा यह सपना रहा है कि मै इस मैदान पर खेलू|

बंगाल टीम के नये कोच सिराज बहुतुले ने भी शामी अहमद के बारे में कहा कि ये तेज गेंदबाज को अपने फॉर्म में वापस आने में ज्यादा समय नहीं लगेगा, लेकिन इस समय शामी बंगाल टीम के लिए पूरी तरह से फिट नहीं हैं|
    

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...